कश्मीर में पिछले महीने पत्थरबाजों का शिकार हुए कश्मीरी युवक असरार अहमद की बुधवार (सितंबर 4, 2019) तड़के श्रीनगर के अस्पताल में मौत हो गई। लेफ्टिनेंट जेनरल केजेएस ढिल्लन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 6 अगस्त को पत्थरबाजों ने असरार अहमद खान को निशाना बनाया था।
Lt General KJS Dhillon: Asrar Ahmad Khan who was hit by a stone on August 6&was admitted in Soura has lost his life today. This makes it the 5th civilian death in last 30 days & these deaths have happened because of terrorists, stone pelters & puppets of Pakistan. pic.twitter.com/xBxKzEvId8
— ANI (@ANI) September 4, 2019
शौरा अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। उन्होंने बताया कि बीते 30 दिनों में घाटी में किसी नागरिक की मौत की यह पाँचवीं घटना है। सभी जानें आतंकियों, पत्थरबाजों और पाकिस्तान परस्तों ने ली है।
असरार अहमद की मौत के बाद श्रीनगर के कुछ इलाके में माहौल तनावपूर्ण है। एहतियात के तौर पर सुरक्षाबलों ने इलाके में फिर से प्रतिबंध लगा दिया गया है। डाउन टाउन और सिविल लाइंस इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
गौरतलब है कि, इससे पहले दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में 25 अगस्त को पत्थरबाजों ने सेना का जवान समझकर एक ट्रक ड्राइवर की बर्बरता से हत्या कर दी थी। मृतक की पहचान 42 वर्षीय नूर मोहम्मद डार के रूप में हुई थी। नूर देर शाम ट्रक लेकर वापस घर लौट रहा था कि तभी वहाँ मौजूद कुछ पत्थरबाजों की नजर उस पर पड़ी। पत्थरबाजों ने उसके ट्रक को सुरक्षाबल की गाड़ी और उसे जवान समझ लिया। इसके बाद उन्होंने नूर पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।