Friday, November 22, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयसऊदी अरब की कई यूनिवर्सिटी में अब पढ़ाया जाएगा योग, अगले कुछ महीनों में...

सऊदी अरब की कई यूनिवर्सिटी में अब पढ़ाया जाएगा योग, अगले कुछ महीनों में करारों पर होंगे हस्ताक्षर: रियाद में आयोजित खेल कार्यक्रम में ऐलान

उन्होंने कहा कि योग न सिर्फ शारीरिक, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी दुरुस्त रखता है। उन्होंने मुल्क के 'विज़न 2030' की दिशा में इसे काफी मददगार करार दिया।

सऊदी अरब की कई यूनिवर्सिटी में योग अब शैक्षणिक पाठ्यक्रम के रूप में शामिल किया जाएगा। इसके लिए अगले कुछ महीनों में कई करार पर हस्ताक्षर किए जाने हैं। ‘सऊदी योग कमिटी’ के अध्यक्ष नउफ अल-मारवाई ने इस संबंध में जानकारी दी है। रियाद में आयोजित एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की गई। सऊदी अरब की राजधानी में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसका थीम था – साम्राज्य के खेल के प्रति भविष्य की दृष्टि को आगे बढ़ाने के लिए यूनिवर्सिटी में खेल किस तरह भूमिका निभा सकते हैं।

‘सऊदी यूनिवर्सिटीज स्पोर्ट्स फेडरेशन’ ने मुल्क के शिक्षा मंत्रालय के साथ मिल कर इस कार्यक्रम को आयोजित किया था। कई बड़े अधिकारियों के अलावा कई विशेषज्ञ भी इस प्रोग्राम में शामिल हुए। अल-मारवाई ने कहा कि मुल्क की यूनिवर्सिटियों में योग को लाने के लिए लगातार कड़ी कोशिश की जा रही है। उच्च-शिक्षा के संस्थानों को समझाया जा रहा है कि कैसे स्वास्थ्य और फिट रहने के लिए योग काफी ज़रूरी है।

उन्होंने कहा कि योग न सिर्फ शारीरिक, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी दुरुस्त रखता है। उन्होंने मुल्क के ‘विज़न 2030’ की दिशा में इसे काफी मददगार करार दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए खेल से जुड़ी गतिविधियों में हिस्सा लेने को बढ़ावा देना होगा। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय स्तर पर, मुल्क के स्तर पर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जैसा कि अधिकतर लोग समझते हैं, योग सिर्फ केवल मैडिटेशन और रिलैक्सेशन नहीं है।

योगासन से जुड़े स्पोर्ट्स भी इंट्रोड्यूस किए जा रहे हैं। इस क्षेत्र में प्रतिभाओं की तलाश भी की जा रही है। इसके बाद उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि वो अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में मुल्क का नाम रोशन कर सकें। बता दें कि सऊदी अरब के व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय ने नवंबर 2017 के योग को खेल गतिविधियों के रूप में मान्यता दी थी। साल 2017 के बाद ही वहाँ कोई योग सिखाना या इसे बढ़ावा देना चाहे, तो लाइसेंस लेकर अपना काम शुरू कर सकता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -