Monday, December 23, 2024
Homeविविध विषयअन्यभारत में Youtube पर गुलशन कुमार की हनुमान चालीसा का डंका: व्यूज 3 बिलियन...

भारत में Youtube पर गुलशन कुमार की हनुमान चालीसा का डंका: व्यूज 3 बिलियन के पार, सबसे ज्यादा बार प्ले किया जाने वाला वीडियो बना

10 मई 2011 को यह वीडियो अपलोड किया गया था। 9 मिनट 41 सेकेंड के इस वीडियो में पूरी हनुमान चालीसा है। इसमें गुलशन कुमार खुद नजर आते हैं। आवाज हरिहरन की है।

यूट्यूब पर आपको हनुमान चालीसा के कई वर्जन मिलेंगे। इनसे से सबसे ज्यादा लोकप्रिय टी-सीरीज का वह ‘हनुमान चालीसा’ है जिसमें गुलशन कुमार दिखते हैं। इसे हरिहरन ने आवाज दी है। यह भारत का यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बन गया है। इसका व्यूज 3 अरब से ज्यादा हो गया है।

टी-सीरीज ने ट्वीट कर इस उपलब्धि की जानकारी दी है। 10 मई 2011 को यह वीडियो अपलोड किया गया था। 9 मिनट 41 सेकेंड के इस वीडियो में पूरी हनुमान चालीसा है। आपको बता दें कि साल 1983 गुलशन कुमार ने टी-सीरीज कंपनी शुरू की थी और आज इस कंपनी की ब्रैंड वैल्यू करोड़ों में है।

टी-सीरीज ने इस मुकाम पर पहुँचने के लिए लोगों को धन्यवाद देते हुए गुरुवार (9 मार्च 2023) को ट्वीट किया, “जश्न शुरू हो गया है, क्योंकि हनुमान चालीसा ने 3 अरब लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। YouTube पर 3 बिलियन से अधिक बार देखे जाने वाला पहला भारतीय वीडियो बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।”

इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “पहले लॉकडाउन के दौरान लगभग 8 दिनों तक हर रोज इस वीडियो को सुनने और देखने के बाद यह मेरे दिल में बस गया। जय श्री राम जय श्री हनुमान।”

इससे पहले अक्टूबर 2021 में इस हनुमान चालीसा का यूट्यूब पर 2 बिलियन व्यूज पूरा हुआ था। इसका जश्न मनाते हुए गुलशन कुमार के बेटे निर्माता भूषण कुमार ने लंगर का आयोजन किया था। इस दौरान भूषण कुमार की माँ कृष्ण कुमार, बहन तुलसी कुमार और खुशाली कुमार भी मौजूद थीं।

कौन थे गुलशन कुमार

गुलशन कुमार टी-सीरीज कंपनी के संस्थापक थे। उनका पूरा नाम गुलशन कुमार दुआ था। एक पंजाबी परिवार में जन्मे गुलशन कुमार ने बेहद कम समय में उन बुलंदियों को हासिल किया, जहाँ पहुँचने का सपना हर कोई देखता है। उनके पिता दिल्ली के दरियागंज बाजार में फ्रूट जूस के विक्रेता थे। उन्होंने परिवार की आर्थिक मदद के लिए 23 साल की उम्र में एक दुकान ले ली और वहाँ पर सस्ते ऑडियो कैसेट बेचना शुरू कर दिया था। कुछ समय बाद उनके काम ने रफ्तार पकड़ ली। 1970 में उन्होंने नोएडा में अपनी एक कंपनी खोल दी और घर-घर में उनके कैसेट्स बजने लगे। इसके बाद वह अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए मुंबई आ गए और कंपनी का नाम बदलकर टी-सीरीज रख दिया। उनके स्टूडियो में कई गाने और रिमिक्स सॉन्ग बनाए गए। साथ ही उन्होंने कुमार सानू, सोनू निगम और अनुराधा पौडवाल जैसे कई सिंगर्स को गाने का मौका भी दिया।

12 अगस्त 1997 को मुंबई के अँधेरी इलाके में एक शिव मंदिर से बाहर आते ही गुलशन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कहा जाता है कि गुलशन कुमार से अंडरवर्ल्ड ने फिरौती माँगी थी, जिसे देने से उन्होंने इनकार कर दिया था। इसी कारण डॉन अबू सलेम ने गुलशन कुमार की हत्या करवा दी थी। इस मामले में पुलिस ने नदीम सैफी को आरोपित बनाया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली को रोका, मुगल हो या अंग्रेज सबसे लड़े: जूनागढ़ के निजाम ने जहर देकर हिंदू संन्यासियों को मारा, जो...

जूना अखाड़े के संन्यासियों ने इस्लामी लुटेरे अहमद शाह अब्दाली और जूनागढ़ के निजाम को धूल चटाया और अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया।

मौलाना की बेटी ने 12 साल की उम्र में छोड़ा घर, बन गई शांति देवी: स्वामी श्रद्धानंद के अभियान से हिरोइन तबस्सुम की माँ...

अजहरी बेगम के शांति देवी बनने के बाद इस्लामी कट्टरपंथी भड़क गए। उन्होंने अपने मजहब के लोगों को स्वामी जी के खिलाफ भड़काना शुरू किया और 23 दिसंबर अब्दुल रशीद ने आकर उनकी हत्या की।
- विज्ञापन -