छत्तीसगढ़ की राजनीति में बाल और मूँछ चर्चा का विषय बने हुए हैं। बीजेपी नेता नंदकुमार साय ने कहा है कि प्रदेश में अपनी पार्टी की सरकार बनने तक वह अपने बाल नहीं कटवाएँगे। वहीं, भूपेश बघेल सरकार में मंत्री अमरजीत भगत ने अपनी मूँछें दांव पर लगा दी है। उन्होंने कहा है कि यदि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो वे अपनी मूँछ मुड़वा लेंगे।
छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं। फिलहाल भूपेश बघेल के नेतृत्व में कॉन्ग्रेस सत्ता में है। भाजपा नेता आगामी विधानसभा चुनाव में कॉन्ग्रेस को उखाड़ फेंकने की बात कर रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री आवास को लेकर भाजपा ने कॉन्ग्रेस सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के पूर्व सांसद रामविचार नेताम ने नंदकुमार साय को बुलाकर ऐलान किया था कि जब तक भूपेश बघेल की सरकार नहीं बदल देते तब ये बाल नहीं कटवाएँगे।
इसके बाद भूपेश बघेल सरकार में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने भी ये ऐलान कर दिया कि अगर इस बार उनकी पार्टी की सरकार नहीं बनती है, तो वे अपनी मूँछें मुड़वा देंगे। अब इसको लेकर भाजपा अमरजीत भगत पर हमलावर है। भाजपा पोस्टर जारी कर अमरजीत सिंह पर निशाना साध रही है। बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर अमरजीत भगत की बिना मूँछ वाली एक तस्वीर शेयर की गई है। इस तस्वीर के साथ लिखा है, “अमरजीत भगत का दिसंबर 2023 में नया लुक। हमें तो आपसे इतना ही कहना है अमरजीत भगत आप इस लुक में ‘क्या खूब लगते हो, बड़े सुंदर दिखते हो’।”
अमरजीत भगत के इस ऐलान पर कॉन्ग्रेस भी मजे ले रही है। बघेल सरकार के एक अन्य मंत्री कवासी लकमा ने कहा है कि मंत्री अमरजीत भगत ने सही बात कही है। अब वह मूँछ भी कटवाएँगे और नाक भी कटवाएँगे।
श्री अमरजीत भगत का दिसंबर 2023 में नया लुक
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 15, 2023
हमें तो आपसे इतना ही कहना है @amarjeetcg जी कि आप इस लुक में
“क्या खूब लगते हो, बड़े सुंदर दिखते हो” pic.twitter.com/DuV6d1pQwI
बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेता रहे दिलीप सिंह जूदेव और अमरजीत भगत की भी एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में दिलीप सिंह जूदेव अपनी मूँछो के साथ दिखाई दे रहे हैं। वहीं, अमरजीत भगत बिना मूँछ के दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो के साथ लिखा है, “मूँछें हों तो कुंवर स्व. दिलीप सिंह जूदेव जी जैसी, वर्ना…।”
मूछें हों तो कुंवर स्व. दिलीप सिंह जूदेव जी जैसी
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 17, 2023
वर्ना… pic.twitter.com/w7H80NhDNK
दरअसल, साल 2003 में छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी के नेतृत्व वाली कॉन्ग्रेस सरकार सत्ता में थी। तब भाजपा नेता दिलीप सिंह जूदेव ने जोगी सरकार को हटाने के लिए अपनी मूँछें दांव पर लगा दी थीं। उन्होंने कहा था कि यदि भाजपा सत्ता में नहीं आई तो वे अपनी मूँछें उड़वा देंगे। इसके बाद से छत्तीसगढ़ की सियासत में दिलीप सिंह जूदेव बनाम अजीत जोगी की चर्चा तेज हो गई थी। इसके बाद जब विधानसभा चुनावों के परिणाम सामने आए तो कॉन्ग्रेस की सत्ता से विदाई हो गई। वहीं, भाजपा के सत्ता में आने के साथ ही दिलीप सिंह जूदेव की मूँछों की चर्चा लंबे समय तक होती रही।