छत्तीसगढ़ में एक सनकी ने पूर्व प्रेमिका से बदला लेने के लिए बारूद भरा होम थियेटर वेडिंग गिफ्ट के तौर पर भेजा। म्यूजिक सिस्टम को ऑन करते ही घर में धमाका हो गया। इस घटना में दूल्हे और उसके भाई की मौत हो गई। मामला छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले का है। सोमवार (3 अप्रैल 2023) को हुए विस्फोट में डेढ़ साल के बच्चे समेत दूल्हे के परिवार के 7 सदस्य घायल भी हो गए थे।
पुलिस ने दुल्हन के पूर्व प्रेमी संजू उर्फ सरजू मरकाम को इस मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 33 वर्षीय सरजू शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। उसे मंगलवार (4 अप्रैल 2023) को मध्य प्रदेश के बालाघाट से गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि मरकाम 29 साल की महिला के साथ रिश्ते में था। वह उसे अपनी दूसरी पत्नी बनाना चाहता था।
एसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि चमारी गाँव में म्यूजिक थिएटर में हुए विस्फोट में दूल्हे हेमेंद्र मेरावी और उसके बड़े भाई राजकुमार की मौत हो गई थी। यह गाँव कबीरधाम जिला मुख्यालय से लगभग 70 किमी दूर है और मध्य प्रदेश की सीमा के करीब है।
पुलिस के अनुसार, कवर्धा जिले के रेगांखार थाना क्षेत्र के चमारी गाँव निवासी हेमेंद्र मेरावी की शादी दो दिन पहले मध्य प्रदेश के अंजना गाँव में हुई थी। शादी में उसे सोनी कंपनी के होम थिएटर म्यूजिक सिस्टम के साथ कई गिफ्ट मिले थे। सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे परिवार के लोग शादी में मिले तोहफों खोल रहे थे। तभी हेमेंद्र और उसके बड़े भाई राजकुमार ने होम थिएटर चालू किया। होम थिएटर का बटन दबाते ही उसमें ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि घर की छत उड़ गई और दीवार गिर गई। हेमेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजकुमार ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ब्लास्ट के कारण डेढ़ साल के बच्चे समेत 7 लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जाँच के दौरान सामने आया कि हेमेंद्र मेरावी की पत्नी पहले मरकाम के साथ रिश्ते में थी। उसे मरकाम के शादीशुदा होने की जानकारी नहीं थी। सच्चाई का पता चलने पर उसने मरकाम से शादी से इनकार कर दिया। बावजूद वह उस पर शादी का दबाव बनाता रहता था। पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने बताया कि आरोपित ने मेरावी को भी धमकी दी थी और इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी भी हुई थी। सिंह ने बताया कि मरकाम ने बदला लेने के लिए म्यूजिक सिस्टम में बम फिट कर शादी में गिफ्ट कर दिया।