Saturday, November 23, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयकोरोना से मर गई दादी, पोते ने AI से कर दिया 'जिंदा': चाइना में...

कोरोना से मर गई दादी, पोते ने AI से कर दिया ‘जिंदा’: चाइना में डेड चैट, कहा- मैंने तेरे बाप को वाइन नहीं पीने को कहा था

वू वूलीयू नामक लड़के की दादी की जनवरी 2023 में कोरोना से मौत हो गई थी। उसके माता-पिता के तलाक के बाद दादी ने ही उसे बड़ा किया था। लड़के को अक्सर उनकी याद आती थी। इसलिए उसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से दादी का एआई कैरेक्टर या वर्चुअल वर्जन बनाने का प्लान बनाया और ये सफल हुआ।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की सहायता से एक शख्स ने अपनी मरी हुई दादी को ‘वर्चुअली जिंदा’ करने का कमाल कर दिखाया है। दरअसल, एक व्यक्ति ने एआई की सहायता से अपनी दादी का ‘डिजिटल अवतार’ तैयार कर उससे बात की। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में इसकी जमकर चर्चा हो रही।

मामला चीन के शंघाई शहर का है। वू वूलीयू नामक 24 वर्षीय लड़के की दादी की जनवरी 2023 में कोरोना से मौत हो गई थी। उसके माता-पिता के तलाक के बाद दादी ने ही उसे पाल-पोस कर बड़ा किया था। दादी की मौत के बाद उसे अक्सर उनकी याद आती थी। इसलिए उसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से दादी का एआई कैरेक्टर या वर्चुअल वर्जन बनाने का प्लान बनाया। जल्द ही उसे इसमें कामयाबी भी मिल गई।

वू वूलीयू एक विजुअल डिजाइनर है। दादी का एआई कैरेक्टर बनाने के लिए उसने चैट जीपीटी का उपयोग किया। चूँकि चैट जीपीटी एआई मॉडल से तैयार किया गया प्लेटफार्म है। इसलिए उसने चैट जीपीटी से चैट कर दादी से बातचीत करने का तरीका सीखा। वू के पास उसकी दादी के साथ बातचीत की रिकॉर्डिंग थी। इस रिकॉर्डिंग को उसने एआई एप्लिकेशन में इंपोर्ट किया। इसके अलावा उसने एआई के जरिए दादी की पर्सनैलिटी व अन्य चीजों को प्रोग्राम किया। इसके बाद दादी की फोटो व इन सब चीजों को मिलाकर उसने दादी का एआई कैरेक्टर तैयार कर लिया।

इसके बाद उसने दादी से बातचीत की। इसके बाद बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड कर दिया। इस वीडियो में वू दादी से कहता है, “दादी, मेरे पिता और मैं इस साल आपके साथ चंद्र नव वर्ष मनाने के लिए शहर वापस आएँगे। जब मेरे पिता ने आपको आखिरी बार फोन किया था, तब आपने उनसे क्या कहा था?’ इस पर AI दादी ने जवाब दिया, “मैंने उससे कहा था कि शराब मत पियो। अच्छे आदमी बनो और ताश मत खेलो।”

इसके बाद वू कहता है, “हाँ दादी माँ, आपको उन्हें ऐसा करने के लिए कहना चाहिए। पिताजी अब करीब 50 साल के हो गए हैं। लेकिन अब भी रोज शराब पीते हैं। उनके पास कोई बचत नहीं है। दादी, आपने लूनर न्यू ईयर मनाने के लिए क्या खरीदा है?” इस पर दादी बोलती है, “मैंने खाने के तेल की दो बोलत खरीदी हैं। यह तेल किसानों ने खुद से बनाया है। तेल की खुशबू काफी अच्छी है। एक बोतल 75 युआन की है।” इस वीडियो में सबसे बड़ी बात रही कि AI दादी के बातचीत करने का तरीका और हावभाव पूरी तरह से मनुष्यों की तरह लग रहे थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -