Monday, November 18, 2024
Homeविविध विषयअन्यसंभोग के दौरान दक्षा घायल, फिर मौत: कूनो नेशनल पार्क में चीतों की संख्या...

संभोग के दौरान दक्षा घायल, फिर मौत: कूनो नेशनल पार्क में चीतों की संख्या बढ़ाने के लिए 1 मादा और 2 नर चीतों को छोड़ा गया था साथ

सेक्स पीरियड में एक मादा चीता कई नर चीतों के साथ संबंध बनाती है। इस दौरान नर चीता मादा के साथ हिंसक व्यवहार करते हैं। इससे आमतौर पर मादा चीता घायल हो जाती है।

अफ्रीका से मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क लाए गए एक और चीते की मौत हो गई। मृत मादा चीता का नाम दक्षा था। चीतों के बीच हुई लड़ाई में दक्षा की मौत हुई। कूनो नेशनल पार्क में बीते 2 महीनों में यह तीसरे चीते की मौत है।

कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता दक्षा की मौत को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। इसके अनुसार, कूनो में चीतों की संख्या बढ़ाने के लिए मादा चीता दक्षा को दो नर चीतों अग्नि और वायु के साथ छोड़ने का फैसला किया गया था। इसके बाद मंगलवार (9 मई 2023) की सुबह मादा चीता दक्षा को घायल पाया गया। इसी दिन दोपहर को उसकी मौत हो गई।

मादा चीता दक्षा के शरीर में नर चीते द्वारा किए गए हमलों के घाव मिले हैं। नर और मादा चीता के बीच मेटिंग (सेक्स) के दौरान नर चीता का हिंसक होना सामान्य बात है।

सिर्फ सेक्स के लिए मिलते हैं नर और मादा चीता

वास्तव में एक मादा चीता का जीवन बहुत अधिक समस्याओं से भरा होता है। लेकिन इसके लिए वह स्वयं ही जिम्मेदार होती है। दरअसल, मादा चीता नर चीतों से अलग रहना पसंद करती हैं। सिर्फ सेक्स के दौरान ही ये नर चीतों के पास आती हैं। सेक्स के बाद नर चीते का काम खत्म हो जाता है। अगली बार सेक्स पीरियड में मादा चीता फिर नर चीता के पास आती है और फिर से दोनों अलग हो जाते हैं।

एक्सपर्ट कहते हैं कि मादा चीता के सेक्स पीरियड का अनुमान पहले से नहीं लगाया जा सकता। शावकों को जन्म देने के कुछ दिनों बाद भी ये सेक्स कर सकती हैं। किसी भी मादा चीता का सेक्स पीरियड 14 दिनों का होता है। इस दौरान ये नर चीते की गंध के सहारे उसके करीब पहुँचती है।

सेक्स पीरियड में एक मादा चीता कई नर चीतों के साथ संबंध बनाती है। इस दौरान नर चीता मादा के साथ हिंसक व्यवहार करते हैं। इससे आमतौर पर मादा चीता घायल हो जाती है। कूनो में मादा चीता दक्षा की मौत के पीछे भी यही संभावना जताई गई।

एक मादा चीता को औसतन 9 शावकों को अकेले ही पालना पड़ता है। इसका सीधा मतलब यह है कि मादा चीता को हर रोज शिकार करना होता है। चूँकि वह अकेले रहती है, ऐसे में उसे अपने बच्चों की निगरानी भी खुद करनी होती है।

2 महीनों में तीसरे चीते की मौत

अफ्रीका से भारत लाए गए चीतों में यह तीसरे चीते की मौत है। इससे पहले मार्च में मादा चीता शासा की मौत हो गई थी। भारत लाने से पहले ही शासा की किडनी में इंफेक्शन था। भारत लाने के बाद जाँच में भी इसकी पुष्टि हुई थी। उसका इलाज चल रहा था। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। वहीं, इसी साल अप्रैल में नर चीते उदय की मौत हो गई थी। उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

40 साल से जहाँ रह रहा दलित परिवार, अब वहीं से पलायन को हुआ मजबूर: दरवाजे पर लिखा- ये मकान बिकाऊ है, क्योंकि मुस्लिम...

इंदौर के दलित युवक राजेश ने बताया कि शादाब और अन्य मुस्लिम एक पुराने केस में समझौते का दबाव बनाते हुए उनके परिवार को धमकी देते हैं।

‘मैं गुजरात सरकार का फैन हो गया हूँ’ : तेलंगाना में शराब वाले गानों पर बैन लगने से भड़के दिलजीत दोसांझ, बोले- आप ड्राय...

दिलजीत ने कहा, "अगर गुजरात ड्राय स्टेट है तो मैं खुलेआम कह रहा हूँ कि मैं गुजरात सरकार का फैन हो गया हूँ और उन्हें खुलेआम सपोर्ट भी करता हूँ।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -