Thursday, November 14, 2024
Homeदेश-समाजबिहार में एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला, कई यात्री घायल: शराब तस्करों को छुड़ाने के...

बिहार में एक्सप्रेस ट्रेन पर हमला, कई यात्री घायल: शराब तस्करों को छुड़ाने के लिए जम कर पत्थरबाजी, खिड़की-दरवाजों को भी पहुँचा नुकसान

ट्रेन जैसे ही पटना के ब्लॉक चौराहे के पास पहुँची वहाँ मौजूद उपद्रवियों ने शराब तस्करों को छुड़ाने के लिए ट्रेन में पथराव कर दिया।

बिहार की राजधानी पटना में स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस ट्रेन में पथराव का मामला सामने आया। दरअसल, दो शराब तस्कर ट्रेन के टॉयलेट में शराब रखकर तस्करी कर रहे थे। इन्हें छुड़ाने के लिए उपद्रवियों ने ट्रेन में पथराव कर दिया। इससे कई यात्री घायल हुए हैं, साथ ही ट्रेन को भी नुकसान पहुँचा है। रेलवे पुलिस ने दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में शराब जब्त की। घटना शनिवार (3 जून 2023) सुबह की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शराब तस्करों ने झाँसी से कोलकाता जा रही स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों के टॉयलेट में शराब रखकर उनके गेट अंदर से बंद कर लिए थे। टॉयलेट का गेट काफी देर तक नहीं खुलने के कारण यात्रियों का परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस कारण, यात्री गेट खुलवाने की कोशिश भी कर रहे थे। 

हालाँकि इसके बाद भी गेट न खुलता देख यात्रियों को अनहोनी की आशंका हुई। कुछ यात्रियों ने रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) को इसकी जानकारी दी। इसके बाद आरपीएफ ने भी टॉयलेट गेट खुलवाने की कोशिश की, लेकिन तस्कर पकड़े जाने के डर से गेट नहीं खोल रहे थे। इस बीच टॉयलेट में किसी आरोपित के छिपे होने की आशंका के चलते यात्रियों के बीच डर का माहौल बन गया।

वहीं, दूसरी ओर आरपीएफ लगातार गेट खुलवाने की कोशिश में जुटी हुई थी। इसी बीच ट्रेन जैसे ही पटना के ब्लॉक चौराहे के पास पहुँची, वहाँ मौजूद उपद्रवियों ने शराब तस्करों को छुड़ाने के लिए ट्रेन में पथराव कर दिया। लूट-पाट की घटना का अंदेशा जताते हुए आरपीएफ के जवानों ने तत्काल ट्रेन के दरवाजों को लॉक किया। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए अधिक पुलिस फोर्स बुलाई।

कुछ ही देर में आरपीएफ के कई जवान समेत पटना पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। इसके बाद पुलिस ने टॉयलेट का गेट खोलकर दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तस्करों के पास से एक दर्जन से अधिक बैग में रखी शराब बरामद की है। ट्रेन में हुए पथराव में कई यात्री घायल हो गए। वहीं, ट्रेन के खिड़की, दरवाजों को भी काफी नुकसान हुआ है। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अमेरिकी कैंपसों को ‘मेरिट’ वाले दिन लौटाएँगे डोनाल्ड ट्रंप? कॉलेजों को ‘वामपंथी सनक’ से मुक्त कराने का जता चुके हैं इरादा, जनिए क्या है...

ट्रम्प ने कहा कि 'कट्टरपंथी मार्क्सवादी सनकी' ने कॉलेजों में घुसपैठ की है और करदाताओं के पैसे को अपने वैचारिक एजेंडे को फैलाने में लगाया है।

पानी की बोतलों में थूक रहा मौलवी, लेने के लिए मुस्लिमों में मची होड़: Video वायरल, जानिए इस्लाम में ‘थूक’ कितने काम की… कैसे...

एक मुस्लिम मौलवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह यहाँ मौजूद लोगों की बोतलों में सूरा (इस्लामिक प्रार्थनाएँ) पढ़ने के बाद थूक रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -