केंद्रीय खेल मंत्री अनुरग ठाकुर के साथ फिर से प्रदर्शनकारी पहलवानों की बैठक हुई है। बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक के साथ उन्होंने अपने आवास पर बैठक की। इस दौरान पहलवानों ने WFI (भारतीय कुश्ती संघ) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार किए जाने के साथ-साथ किसी महिला को संस्था का अध्यक्ष बनाए जाने की माँग रखी। उनकी ये भी माँग है कि बृजभूषण शरण सिंह के परिवार का भी कोई भी सदस्य WFI का हिस्सा नहीं रहना चाहिए।
इस दौरान पहलवानों ने दिल्ली पुलिस द्वारा अपने साथ दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए इस पर चिंता जाहिर की। साथ ही उन पर हिंसा मामले में जो FIR हुई है, उसे भी रद्द किए जाने की माँग की गई। उधर चरखी दादरी गाँव में इस मामले पर खाप महापंचायत भी हुई है। बृजभूषण शरण सिंह के घर पर पहुँच कर दिल्ली पुलिस ने कई लोगों ने पूछताछ की। वहीं राकेश टिकैत कह रहे हैं कि वो पहले से ही बातचीत के पक्ष में हैं।
खापों ने ऐलान किया है कि वो अब भी पहलवानों के समर्थन में ही हैं और आंदोलन से पीछे नहीं हटे हैं। बुधवार (7 जून, 2023) को नई दिल्ली के अकबर रोड स्थित अनुराग ठाकुर के आवास पर पहलवान पहुँचे, जहाँ उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री के साथ बैठक की। पहलवानों का कहना है कि अमित शाह के साथ हुई उनकी बैठक के डिटेल्स बाहर नहीं बताने का निर्देश है। बता दें कि नए संसद भवन के उद्घाटन वाले दिन पहलवानों के उपद्रव के बाद दिल्ली पुलिस ने उन पर मामला दर्ज किया था।
No breakthrough in Sports Minister Anurag Thakur's meeting with the protesting wrestlers#Wrestlers express displeasure over being mistreated by Delhi Police
— News18 (@CNNnews18) June 7, 2023
News18's @nikhil_lakhwani, @GoyalYashco @GrihaAtul | #Wrestlers #WrestlersProtests pic.twitter.com/KyepZxYK8N
केंद्र सरकार के साथ बैठकों से विनेश फोगाट नदारद हैं, क्योंकि वो फ़िलहाल खापों के साथ हैं। पहलवानों का ये आंदोलन 6 महीने से चल रहा है, जो जनवरी 2023 में ही शुरू हुआ था। पिछले महीने पहलवानों ने रेलवे में नौकरी भी फिर से शुरू कर दी, लेकिन उनका कहना है कि आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है। बजरंग और साक्षी रेलवे में स्पेशल ऑफिसर्स हैं। पहलवानों का कहना है कि सांसद बृजभूषण की गिरफ़्तारी से कम उन्हें कुछ भी मंजूर नहीं है।