Monday, May 6, 2024
Homeदेश-समाजसेक्स रैकेट: फरार RJD विधायक अरुण यादव का सुराग नहीं, जब्त होगी संपत्ति

सेक्स रैकेट: फरार RJD विधायक अरुण यादव का सुराग नहीं, जब्त होगी संपत्ति

देह व्‍यापार गिरोह के चंगुल से निकलकर भागी 11 वर्षीय नाबालिग ने पुलिस को बताया था कि एक महिला उसे विधायक अरुण यादव के पटना स्थित आवास पर ले गई। जहाँ उसके साथ दुष्कर्म किया गया। आरोपी महिला विधायक की करीबी है।

सेक्स रैकेट मामले में फरार चल रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक अरुण यादव के खिलाफ कोर्ट ने कुर्की वारंट जारी किया है। आरा कोर्ट की विशेष पोक्सो कोर्ट ने विधायक के खिलाफ यह आदेश जारी किया है। भोजपुर पुलिस ने वारंट के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था। अब विधायक से जुड़ी सारी संपत्ति जब्त की जाएगी। 

बता दें कि, अरुण यादव पटना-आरा देह व्‍यापार व दुष्‍कर्म कांड में फरार चल रहे हैं। उनका मोबाइल अभी तक बंद है। मोबाइल का अंतिम लोकेशन झारखंड में मिलने के कारण माना जा रहा है कि वे बिहार के बाहर भूमिगत हैं।

गौरतलब है कि, 18 जुलाई को देह व्‍यापार गिरोह के चंगुल से निकलकर भागी 11 वर्षीय एक नाबालिग लड़की भोजपुर पुलिस के पास पहुँची। उसने पुलिस को बताया था कि विधायक की करीबी एक महिला उसे विधायक अरुण यादव के पटना स्थित आवास पर ले गई थी़। जहाँ उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पीड़िता के बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने उसका दूसरी बार कोर्ट में 164 के तहत कलमबंद बयान दर्ज किया।

इस सेक्स रैकेट का खुलासा होने और RJD विधायक का नाम सामने आने के बाद से ही कुछ लोगों द्वारा किशोरी पर दबाव दिया जाने लगा था। इसके लिए धमकी के साथ प्रलोभन भी दिए जा रहे थे। इसमें शहर के ही एक युवा नेता का नाम सामने आया था, वह आरोपित विधायक का करीबी व एक प्रकोष्ठ के राज्य स्तर का नेता बताया जा रहा है।

पीड़िता के बयान के आधार पर भोजपुर पुलिस ने सेक्स रैकेट की संचालिका अनीता देवी, इंजीनियर अमरेश कुमार, दलाल संजीत और सेक्स रैकेट का संचालक संजय यादव उर्फ जीजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब पुलिस के आग्रह पर कोर्ट ने कुर्की का वारंट भी जारी कर दिया है।

इससे पहले, भोजपुर पुलिस ने पास्को कोर्ट में एडीजे-1 आरके सिंह के यहाँ फरार विधायक अरुण यादव के घर इश्तेहार चस्पा करने की भी इजाजत माँगी थी और कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने विधायक के आवास पर इश्तेहार का नोटिस चस्पा कर दिया था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कॉन्ग्रेस की सरकार बनने पर राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलट देंगे राहुल गाँधी, करीबियों को बताया था शाहबानो वाला प्लान: आचार्य...

पूर्व कॉन्ग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि राहुल गाँधी सरकार बनने पर राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटना चाहते थे।

जो झारखंड खनिज की खदान, वह कॉन्ग्रेस के लिए लूट की दुकान: जब-जब सत्ता से सटी तब-तब पैदा हुए हेमंत, धीरज, आलमगीर…

मधु कोड़ा का नाम ₹ 4000 करोड़ के घोटाले में आया। हेमंत सोरेन 8.5 एकड़ जमीन अवैध रूप से खरीदने के मामले में जेल में हैं। धीरज साहू के यहाँ से ₹350 करोड़ कैश मिला, अब आलमगीर आलम के PS के नौकर के यहाँ से ₹25 करोड़ मिले हैं। झारखंड में हो रही लूट में कॉन्ग्रेस बराबर की भागीदार है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -