Saturday, November 23, 2024
Homeदेश-समाजमदरसे का औचक निरीक्षण करने गए थे अधिकारी, सुल्तान अहमद ने दी 'अंजाम भुगतने'...

मदरसे का औचक निरीक्षण करने गए थे अधिकारी, सुल्तान अहमद ने दी ‘अंजाम भुगतने’ की धमकी: कहा- ‘मेरा ही मदरसा मिला चेक करने को?’

मदरसे की तमाम खामियों को देखते हुए तन्मय पांडेय ने मदरसा संचालक को नोटिस जारी करते हुए 17 जून 2023 तक जवाब माँगा था। लेकिन 17 जून को मदरसा संचालक सुल्तान अहमद ने फोन कर के अधिकारी को अंजाम भुगते की धमकी दे डाली।

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक मदरसा संचालक द्वारा जाँच करने पहुँचे अधिकारी को धमकाने का मामला सामने आया है। यह धमकी मदरसा जलालुल उलूम, महदेइया के प्रबंधक सुल्तान अहमद द्वारा बस्ती मंडल के अल्पसंख्यक कल्याण उपनिदेशक विजय प्रताप यादव को दी गई है। पीड़ित अधिकारी ने 18 जून 2023 (रविवार) को आरोपित सुल्तान अहमद के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला सिद्धार्थनगर जिले के थानाक्षेत्र सिद्धार्थनगर का है। यहाँ सुल्तान अहमद मिनी आईटीआई मदरसा जलालुल उलुम महदेइया का संचालन करते हैं। 14 जून 2023 को बस्ती मंडल के अल्पसंख्यक कल्याण उपनिदेशक विजय प्रताप यादव इसी मदरसे का निरीक्षण करने पहुँचे थे। इस निरीक्षण में अधिकारी ने तमाम कमियाँ मिलने का दावा किया।

बताया गया कि मदरसे में नियुक्त 3 में से 1 कर्मचारी बिना किसी अनुमित के गैर हाजिर था। इसी के साथ 3 टीचरों में से 2 मौके पर नहीं मिले। उन दोनों की भी अनुपस्थिति की कोई लिखित सूचना नहीं पाई गई।

अल्पसंख्यक कल्याण उपनिदेशक ने बताया कि मदरसे में साफ-सफाई की हालात बेहद खराब थी। परिसर में फैली गंदगी को उन्होंने खुद झाड़ू से साफ किया। इस निरीक्षण में उपनिदेशक विजय प्रताप यादव के साथ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय पांडेय भी मौजूद थे। इन तमाम खामियों को देखते हुए तन्मय पांडेय ने मदरसा संचालक को नोटिस जारी करते हुए 17 जून 2023 तक जवाब माँगा।

आरोप है कि लिखित जवाब देने के बजाय अंतिम दिन 17 जून को मदरसा संचालक सुल्तान अहमद ने फोन कर के उपनिदेशक विजय प्रताप यादव को फोन कर के अंजाम भुगतने की धमकी दी। इस दौरान सुल्तान ने कहा, “मेरा ही मदरसा मिला था चेक करने को ?”

इस मामले में सिद्धार्थनगर पुलिस ने FIR दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है। वहीं खुद पर लगे आरोपों के बाद मदरसा संचालक सुल्तान ने सारा दोष अधिकारियों पर थोपने का प्रयास किया। उन्होंने उपनिदेशक विजय प्रताप पर बिना अनुमति मदरसे की छात्राओं का वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया।

परिसर में फैली गंदगी को तेज हवा से गिरी पत्तियाँ बताते हुए सुलतान का कहना है कि वो भी अधिकारी विजय प्रताप यादव के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएँगे। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -