कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक आईटी फर्म में मंगलवार (11 जुलाई 2023) को डबल मर्डर की घटना को अंजाम देने वालों की तलाश जारी है। मुख्य आरोपित कंपनी का पूर्व कर्मचारी फेलिक्स है। उसके साथ दो और हमलावर थे। फेलिक्स ने एरोनिक्स इंटरनेट नामक टेक फर्म के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पर ऑफिस में घुस कर तलवार से हमला किया और फरार हो गया। इसके बाद अन्य कर्मचारी एमडी और सीईओ को लेकर अस्पताल गए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना उत्तरी बेंगलुरु के पम्पा एक्सटेंशन अमृतहल्ली इलाके की है। मंगलवार को शाम लगभग 4:30 पर फेलिक्स कम्पनी में आया। उसने लगभग आधे घंटे तक MD (प्रबंध निदेशक) फणींद्र सुब्रमण्यम और CEO वीनू कुमार से बात की। इसके बाद तलवार से दोनों पर हमला कर दिया। तलवार वह साथ लेकर आया था। हमले से आसपास मौजूद लोगों में दहशत फ़ैल गई। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुँची। फणींद्र और वीनू को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
#Karnataka
— Kiran Parashar (@KiranParashar21) July 11, 2023
Double murder in #Bengaluru
MD and CEO of Aironics Media Pvt Ltd, an internet service provider company has been stabbed by a former employee. Panindra Subramanyam and Vinu Kumar are deceased. Felix is the accused who is absconding. @IndianExpress pic.twitter.com/GHMdfPgEeE
आरोपित ने ज्यादातर वार मृतकों के सिर और पेट पर किए थे। पुलिस को आशंका है कि दोहरे हत्याकांड में फेलिक्स का साथ 2 अन्य लोगों ने भी दिया है। एरोनिक्स इंटरनेट कम्पनी लगभग 1 साल पुरानी बताई जा रही है। ये 7 नवम्बर 2022 को रजिस्टर्ड हुई थी। शुरुआत में फेलिक्स यहाँ नौकरी करता था। बाद में उसने काम छोड़कर खुद की टेक कम्पनी शुरू की। बताया जा रहा है कि फेलिक्स को लगता था कि फणीन्द्र और वीनू उसके काम में अड़ंगा डालते हैं। इससे वो काफी नाराज रहता था। पुलिस फरार चल रहे फेलिक्स और उसके साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।