Monday, May 6, 2024
Homeदेश-समाजपुरानी कंपनी में घुसा फेलिक्स, तलवार से टेक फर्म के CEO और MD को काट...

पुरानी कंपनी में घुसा फेलिक्स, तलवार से टेक फर्म के CEO और MD को काट डाला: डबल मर्डर से सहमा बेंगलुरु, हमलावर की तलाश जारी

मंगलवार की शाम फेलिक्स कम्पनी में आया। लगभग आधे घंटे तक MD फणींद्र सुब्रमण्यम और CEO वीनू कुमार से बात की। इसके बाद तलवार से दोनों पर हमला कर दिया।

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक आईटी फर्म में मंगलवार (11 जुलाई 2023) को डबल मर्डर की घटना को अंजाम देने वालों की तलाश जारी है। मुख्य आरोपित कंपनी का पूर्व कर्मचारी फेलिक्स है। उसके साथ दो और हमलावर थे। फेलिक्स ने एरोनिक्स इंटरनेट नामक टेक फर्म के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पर ऑफिस में घुस कर तलवार से हमला किया और फरार हो गया। इसके बाद अन्य कर्मचारी एमडी और सीईओ को लेकर अस्पताल गए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना उत्तरी बेंगलुरु के पम्पा एक्सटेंशन अमृतहल्ली इलाके की है। मंगलवार को शाम लगभग 4:30 पर फेलिक्स कम्पनी में आया। उसने लगभग आधे घंटे तक MD (प्रबंध निदेशक) फणींद्र सुब्रमण्यम और CEO वीनू कुमार से बात की। इसके बाद तलवार से दोनों पर हमला कर दिया। तलवार वह साथ लेकर आया था। हमले से आसपास मौजूद लोगों में दहशत फ़ैल गई। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुँची। फणींद्र और वीनू को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

आरोपित ने ज्यादातर वार मृतकों के सिर और पेट पर किए थे। पुलिस को आशंका है कि दोहरे हत्याकांड में फेलिक्स का साथ 2 अन्य लोगों ने भी दिया है। एरोनिक्स इंटरनेट कम्पनी लगभग 1 साल पुरानी बताई जा रही है। ये 7 नवम्बर 2022 को रजिस्टर्ड हुई थी। शुरुआत में फेलिक्स यहाँ नौकरी करता था। बाद में उसने काम छोड़कर खुद की टेक कम्पनी शुरू की। बताया जा रहा है कि फेलिक्स को लगता था कि फणीन्द्र और वीनू उसके काम में अड़ंगा डालते हैं। इससे वो काफी नाराज रहता था। पुलिस फरार चल रहे फेलिक्स और उसके साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘400 पार’ और ‘जय श्री राम’ से गूँजी अयोध्या नगरी: रामलला के सामने साष्टांग दण्डवत हुए PM मोदी, फिर किया भव्य रोडशो

पीएम मोदी ने भव्‍य एवं दिव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन के बाद राम जन्‍मभूमि पथ से रोड शो शुरू किया।

नसीरुद्दीन शाह की बीवी ने ‘चिड़िया की आँख’ वाली कथा का बनाया मजाक: हरिद्वार से लेकर मणिपुर और द्वारका तक घूमे थे अर्जुन, फिर...

अर्जुन ने वन, पर्वत और सागर से लेकर एक से एक रमणीय स्थल देखे। हरिद्वार में उलूपी, मणिपुर में चित्रांगदा और द्वारका में सुभद्रा से विवाह किया। श्रीकृष्ण के सबसे प्रिय सखा रहे, गुरु द्रोण के सबसे प्रिय शिष्य रहे। लेकिन, नसीरुद्दीन शाह की बीवी को लगता है कि अर्जुन के जीवन में 'चिड़िया की आँख' के अलावा और कुछ नहीं था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -