बिहार के वैशाली जिले की पुलिस ने हिन्दू देवी-देवताओं के साथ महापुरुषों का अपमान करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम मोहम्मद शाकिब अहमद है। शाकिब ने फेसबुक पर भगवान राम और महाराणा प्रताप के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी के बाद हिन्दू संगठनों के सदस्य कार्रवाई की माँग को लेकर थाने पर जमा हो गए थे। आरोपित के खिलाफ मंगलवार (25 जुलाई 2023) को शिकायत दर्ज करवाई गई थी।
यह मामला वैशाली जिले के थाना क्षेत्र हाजीपुर का है। इस मामले में वादी स्वयं पुलिस है। पुलिसकर्मी काजू कुमार ने मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के मुताबिक 25 जुलाई को वह सुबह लगभग 8:30 पर नखास चौक पर 2 महिला पुलिसकर्मियों के साथ गश्त कर रहे थे। इस बीच थाने से उन्हें सूचना मिली कि चौक क्षेत्र के कटरा मस्जिद का रहने वाला 23 वर्षीय मोहम्मद शाकिब अहमद सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट वायरल कर रहा है। शाकिब के अब्बा का नाम मुश्ताक बताया गया है।
पुलिस बल शाकिब के घर पहुँची और जरूरी पूछताछ की। पुलिस ने शाकिब के मोबाइल की जाँच की तो उसका इंस्टाग्राम ID itts_shaqib के नाम से पाया गया। जब इस ID को जाँचा गया तो यह सामने आया कि शाकिब ने लगभग 1 हफ्ते पहले भगवान राम और महाराणा प्रताप पर अश्लील फोटो शेयर किए थे। पुलिस ने इन चित्रों को लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताया है। शाकिब की करतूत को संज्ञेय अपराध बताते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
He has been arrested. https://t.co/6Do1EIgd7R pic.twitter.com/GdEeBZ82sj
— Vaishali_Police, Bihar (@SpVaishali) July 26, 2023
मोहम्मद शाकिब का मोबाइल भी ज़ब्त कर लिया गया है, जिसे फॉरेन्सिक जाँच के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। आरोपित पर IPC की धारा 295 A, 153 A के साथ IT एक्ट की धारा 67 के तहत कार्रवाई की गई है। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है। पत्रकार अश्वनी श्रीवास्तव ने बताया कि वे और बजरंग दल के पदाधिकारी आरोपित की गिरफ्तारी की माँग को ले कर थाने में जमा हुए थे।
Breaking news#HAJIPUR police have arrested Shaqib Ahmed 23 years for abusing Bhagwan Ram and Maharana Pratap on Instagram.
— Ashwini Shrivastava (@AshwiniSahaya) July 25, 2023
Ashwini Shrivastava (me) and Bajrang Dal District President Aryan Singh Bhaiya led 100+ sanatanis to the police station and demanded the arrest of Shaqib pic.twitter.com/ODYJnMrJgy