Wednesday, March 19, 2025
Homeदेश-समाजभगवान राम और महाराणा प्रताप पर अश्लील पोस्ट, बिहार के वैशाली में मोहम्मद शाकिब...

भगवान राम और महाराणा प्रताप पर अश्लील पोस्ट, बिहार के वैशाली में मोहम्मद शाकिब गिरफ्तार: थाने में हिंदू संगठनों के जमावड़े के बाद हुई कार्रवाई

पुलिस ने शाकिब के मोबाइल की जाँच की तो उसका इंस्टाग्राम ID itts_shaqib के नाम से पाया गया। जब इस ID को जाँचा गया तो यह सामने आया कि शाकिब ने लगभग 1 हफ्ते पहले भगवान राम और महाराणा प्रताप पर अश्लील फोटो शेयर किए थे। पुलिस ने इन चित्रों को लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताया है।

बिहार के वैशाली जिले की पुलिस ने हिन्दू देवी-देवताओं के साथ महापुरुषों का अपमान करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम मोहम्मद शाकिब अहमद है। शाकिब ने फेसबुक पर भगवान राम और महाराणा प्रताप के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी के बाद हिन्दू संगठनों के सदस्य कार्रवाई की माँग को लेकर थाने पर जमा हो गए थे। आरोपित के खिलाफ मंगलवार (25 जुलाई 2023) को शिकायत दर्ज करवाई गई थी।

यह मामला वैशाली जिले के थाना क्षेत्र हाजीपुर का है। इस मामले में वादी स्वयं पुलिस है। पुलिसकर्मी काजू कुमार ने मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के मुताबिक 25 जुलाई को वह सुबह लगभग 8:30 पर नखास चौक पर 2 महिला पुलिसकर्मियों के साथ गश्त कर रहे थे। इस बीच थाने से उन्हें सूचना मिली कि चौक क्षेत्र के कटरा मस्जिद का रहने वाला 23 वर्षीय मोहम्मद शाकिब अहमद सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट वायरल कर रहा है। शाकिब के अब्बा का नाम मुश्ताक बताया गया है।

पुलिस बल शाकिब के घर पहुँची और जरूरी पूछताछ की। पुलिस ने शाकिब के मोबाइल की जाँच की तो उसका इंस्टाग्राम ID itts_shaqib के नाम से पाया गया। जब इस ID को जाँचा गया तो यह सामने आया कि शाकिब ने लगभग 1 हफ्ते पहले भगवान राम और महाराणा प्रताप पर अश्लील फोटो शेयर किए थे। पुलिस ने इन चित्रों को लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताया है। शाकिब की करतूत को संज्ञेय अपराध बताते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

मोहम्मद शाकिब का मोबाइल भी ज़ब्त कर लिया गया है, जिसे फॉरेन्सिक जाँच के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। आरोपित पर IPC की धारा 295 A, 153 A के साथ IT एक्ट की धारा 67 के तहत कार्रवाई की गई है। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है। पत्रकार अश्वनी श्रीवास्तव ने बताया कि वे और बजरंग दल के पदाधिकारी आरोपित की गिरफ्तारी की माँग को ले कर थाने में जमा हुए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गजराज पर सुप्रीम कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के आदेश पर लगाई रोक, कहा- मंदिर में हाथियों का उपयोग हमारी संस्कृति: जानिए क्या है...

गज सेवा समिति ने आरोप लगाया है कि हाथियों पर रोक लगाने की माँग करने वाले कथित एक्टिविस्ट हिन्दुओं की 2 हजार साल से अधिक पुरानी परमपराएं बंद करवाना चाहते हैं।

ठाणे की अवैध मस्जिद गिराने में देरी से उखड़ा हाई कोर्ट, श्री स्वामी समर्थ हाउसिंग की जमीन पर खड़ा कर रखा है ढाँचा: पुणे...

न्यू श्री स्वामी समर्थ बोरिवडे हाउसिंग कंपनी ने कोर्ट से गुहार लगाई थी। कंपनी के पास कासरवडवली के बोरिवडे गाँव में 18,000 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन है।
- विज्ञापन -