Sunday, November 17, 2024
Homeराजनीतिपुण्यतिथि पर वाजपेयी को याद कर रहा देश: नमन करने 'सदैव अटल' पहुँचीं राष्ट्रपति,...

पुण्यतिथि पर वाजपेयी को याद कर रहा देश: नमन करने ‘सदैव अटल’ पहुँचीं राष्ट्रपति, बोले PM मोदी- देश को 21वीं सदी में ले जाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका

"भारत के 140 करोड़ लोगों के साथ मिलकर मैं अतुलनीय प्रतिभा वाले अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। उनके नेतृत्व से भारत को बहुत लाभ हुआ। उन्होंने हमारे देश की प्रगति को बढ़ावा देने और कई क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।"

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज (16 अगस्त 2023) 5वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर पूरा देश उनको याद कर रहा है। वाजपेयी की समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पहुँचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने उन्हें नमन किया। इस दौरान वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य भी मौजूद थीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है, “भारत के 140 करोड़ लोगों के साथ मिलकर मैं अतुलनीय प्रतिभा वाले अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। उनके नेतृत्व से भारत को बहुत लाभ हुआ। उन्होंने हमारे देश की प्रगति को बढ़ावा देने और कई क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।”

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है, “भारतीय राजनीति के अजातशत्रु परम श्रद्धेय अटल जी ने विचारधारा व सिद्धांतों पर आधारित राजनीति के सबसे उच्च मानक स्थापित किए। राष्ट्रसेवा की अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से एक तरफ उन्होंने सुशासन की नींव रखी तो दूसरी ओर उन्होंने पोखरण से पूरे विश्व को भारत के सामर्थ्य का परिचय कराया। अपने संगठन कौशल से पार्टी को शून्य से शिखर तक पहुँचाने में अमूल्य योगदान देने वाले ऐसे युगपुरुष को उनकी पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन।”

गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी पूर्व पीएम को समाधि स्थल पहुँचकर श्रद्धांजलि दी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल ने भी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

16 अगस्त, 2018 को हुआ था निधन

25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में जन्मे अटल बिहारी वाजपेयी दशकों तक भारतीय राजनीति का सशक्त चेहरा रहे। वे 16 मई 1996 से 1 जून 1996 तक और फिर 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। साल 1977 से 1979 तक मोराजी देसाई के नेतृत्व वाली पहली गैर कॉन्ग्रेसी सरकार में वे विदेश मंत्री रहे थे। लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त 2018 को उनका निधन हो गया था। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर को हर वर्ष ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -