राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले कई भ्रामक जानकारी मीडिया में आ रही हैं। 17 जनवरी 2024 को भी एक ऐसी खबर मीडिया ने चलाई जिसमें बताया गया कि आतिशबाजी के लिए एक ट्रक में पटाखे भरकर अयोध्या की ओर ले जाया जा रहा था, लेकिन उन्नाव में उसमें आग लग गई और सारे पटाखे वहीं जल गए। वीडियो में देख सकते हैं कि घटना के बाद ट्रक धूँ-धूँ करके जलता है और आसमान में रॉकेट बम छूटते दिखते हैं।
इस खबर को एनडीटीवी समेत कई मीडिया संस्थानों ने किया है। हालाँकि पुलिस ने घटना को लेकर जो सच्चाई बताई है वो खबरों में किए जा रहे दावों से अलग है।
उन्नाव।। __ एक *ट्रक तमिलनाडु से बहराइच जा रहा था,** आग लगने पर दमकल द्वारा आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है तथा कोई जनहानि नहीं हुई है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। जिसमें दुकान की सप्लाई हेतु आतिशबाजी, बच्चों के पोस्टर, फिल्मी कलाकारों एवं धार्मिक पोस्टर लदे थे। pic.twitter.com/nvYyRKNSLa
— अजय द्विवेदी एडवोकेट (जर्नलिस्ट) (@AjayDwi65357304) January 17, 2024
पुलिस का पक्ष जानने से पहले देख सकते हैं कि एनडीटीवी ने इस पर रिपोर्ट की और हेडलाइन में स्पष्ट तौर पर ‘अयोध्या’ लिखा।
इसी तरह रिपब्लिक इंडिया ने भी इसी दावे के साथ अपनी रिपोर्ट पब्लिश की।
लाइव मिंट ने भी ‘अयोध्या’ लिखकर रिपोर्ट पब्लिश की।
इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी इसे राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से जोड़कर कहा जाने लगा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के वक्त आतिशबाजी होगी… उसी लिए ये ट्रक अयोध्या जा रहा था।
ममता त्रिपाठी ने अपने ट्वीट में कहा कि उन्नाव के पास ट्रक में आग लगी, सारा ट्रक जलकर ख़ाक हो गया। लोगों को लगा कि अचानक पाकिस्तान बार्डर पर पहुँच गए। कोहरे में भी दूर दूर तक आतिशबाजी देखी गई।
अब प्राण-प्रतिष्ठा से पहले ऐसी खबरें क्यों फैलाई जा रही ये किसी से छिपा नहीं है कि ये अयोध्या को लेकर डर फैलाने का प्रयास है। इस पर उन्नाव पुलिस ने ट्वीट भी किया है। यूपी पुलिस ने ट्वीट के नीचे कहा, “पुलिस एवं दमकल द्वारा आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है तथा कोई जनहानि नहीं हुई है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। उक्त ट्रक तमिलनाडु से बहराइच जा रहा था, जिसमें दुकान की सप्लाई हेतु आतिशबाजी, बच्चों के पोस्टर, फिल्मी कलाकारों एवं धार्मिक पोस्टर लदे थे।”
पुलिस एवं दमकल द्वारा आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है तथा कोई जनहानि नहीं हुई है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। उक्त ट्रक तमिलनाडु से बहराइच जा रहा था, जिसमें दुकान की सप्लाई हेतु आतिशबाजी, बच्चों के पोस्टर, फिल्मी कलाकारों एवं धार्मिक पोस्टर लदे थे।
— UNNAO POLICE (@unnaopolice) January 17, 2024
उन्नाव पुलिस ने घटना के संबंध में अलग से भी बताया। पुलिस ने जानकारी दी कि 17 जनवरी को सुबह 4 बजे थाना पुरवा ग्राम खरगीखेड़ा के पास एक ट्रक जिसमें पटाखे लदे थे, अज्ञात कारणों से उसमें आग लग गई। पुलिस ने सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड बुलवाई और आग को पूरी तरह से बुझवाया गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रक को भी रोड से हटवा दिया गया। यातायात भी अब सुचारू रूप से चल रहा है। ट्रक के मालिक ने बताया है कि ये ट्रक तमिलनाडु से बहराइच जा रहा था, जिसमें सप्लाई हेतु आतिशबाजी, बच्चों के पोस्टर, फिल्मी कलाकारों के पोस्ट और धार्मिक पोस्टर लदे थे।
थाना पुरवा क्षेत्रांतर्गत ग्राम खरगीखेड़ा के पास एक ट्रक में आग लग जाने की घटना के संदर्भ में- @Uppolice pic.twitter.com/BzBH2zUzNC
— UNNAO POLICE (@unnaopolice) January 17, 2024