उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को वामपंथी और इस्लामी विचारधारा वाले हैंडलों द्वारा शेयर किया जा रहा है। इन हैंडलों द्वारा ये बताने का प्रयास किया जा रहा है कि लखनऊ नगर निगम के कर्मी स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर ड्राई फ्रूट बेचने आए कश्मीरी लोगों को परेशान कर रहे हैं।
इन तमाम X हैंडलों से यह भी बताने का प्रयास किया जा रहा है कि पुलिस ने इस दौरान कश्मीरी ड्राई फ्रूट विक्रेताओं की ना सिर्फ पिटाई की, बल्कि उनका सामान भी बिखेर दिया। मोहम्मद आसिफ खान ने अपने X हैंडल @imMAK02 से एक साथ 3 वीडियो शेयर किए।
मोहम्मद आसिफ खान ने अपने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “गरीब कश्मीरी ड्राई फ्रूट विक्रेता लखनऊ नगर निगम प्राधिकरण की टीम द्वारा प्रताड़ित किए जा रहे हैं। ये इन गरीब लोगों को क्यों परेशान कर रहे हैं?”
Poor Kashmiri dry fruit vendors were harassed by Lucknow Municipality team.
— Md Asif Khan (@imMAK02) December 17, 2023
Why are they targeting these poor people? pic.twitter.com/7hqIUeA7MN
कथित फैक्ट चेकिंग के नाम पर अपना मज़हबी एजेंडा चलाने वाले AltNews के मोहम्मद ज़ुबैर ने भी इसी घटना का वीडियो Quote किया है। जुबैर ने उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग कर के कश्मीर के व्यापारियों को थप्पड़ मारने का आरोप लगाया।
Kashmiri vendor slapped by @Uppolice https://t.co/duxsXus7iS
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) December 17, 2023
वहीं, किसी ने इसे कश्मीर की धारा 370 से जोड़ा तो किसी ने इसे कश्मीरियों से घृणा वाली सोच बताया। मोहम्मद उजैर खान ने तो लोगों से पीड़ा महसूस करने की भी अपील कर डाली। एक यूजर ने तो इसमें महबूबा मुफ़्ती और उमर अब्दुल्ला तक को टैग कर दिया।
pic.twitter.com/Ga8x5pt2ug
— alphabetagama (@alphabetagama20) December 17, 2023
In Lucknow Kashmiri street vendors are getting thrashed for no reasons. People celebrating 370 removal and they still can't accept kashmiri as Indian.#Lucknow
Kashmiri Vendors slapped in Lucknow UP by MC employees who overturned their carts. The workers were rounded up & bundled in a UP police van. I request @CMOfficeUP for intervention & immediate cessation of mistreatment towards these Kashmiri laborers. @MehboobaMufti @OmarAbdullah pic.twitter.com/oGA78MYtEW
— Nasir Khuehami (ناصر کہویہامی) (@NasirKhuehami) December 17, 2023
In #UttarPradesh's #Lucknow, a #Kashmiri vendor was slapped while sellers were being rounded up and bundled in a #UPPolice van after action by the local municipal corporation. pic.twitter.com/BylCh9Z66w
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) December 17, 2023
You all should listen to the pain of our people of Kashmir.
— Mohd Uzair Khan (@IMMDUK) December 17, 2023
The employees of Lucknow Municipal Corporation threw the dry fruits of Kashmiris selling dry fruits on the roadside and treated them very badly.
After all, why so much hatred towards the people of Kashmir? pic.twitter.com/sizV37uOnB
लखनऊ पुलिस ने बताया सच
इस मामले में फ़ैल रही अफवाहों और भ्रामक खबरों को लेकर लखनऊ पुलिस ने अपने आधिकारिक X हैंडल से सफाई पेश की है। लखनऊ पुलिस ने बताया कि गोमती नगर थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी।
DCP पूर्वी IPS आशीष श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि घटना एक VIP मार्ग की है, जहाँ अक्सर अतिक्रमण की समस्या रहती है। यहाँ लगातार VIP मूवमेंट होता रहता है। इसीलिए समय-समय पर नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने का काम करती है, जिसमें लखनऊ पुलिस भी सहयोग करती है।
थाना गोमतीनगर क्षेत्रान्तर्गत गोमती पुल पर नगर निगम टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में @east_dcp द्वारा दी गई बाईट।@Uppolice pic.twitter.com/Qy3nxScsdC
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) December 17, 2023
DCP ने बताया, “पिछले कुछ दिनों से कुछ लोग वहाँ ड्राई फ्रूट बेच रहे हैं। इस संबंध में नगर निगम की टीम ने पहले भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। पुलिस ने भी इन विक्रेताओं को समझाने की कोशिश की है। घटना के दिन 17 दिसंबर की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उसी रास्ते से दौरा था।”
DCP श्रीवास्तव ने आगे कहा, “इस दौरे को ध्यान में रखते हुए जब नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुँची तो ड्राई फ्रूट बेचने वालों ने उनसे अभद्रता की। जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो अभद्रता करने वालों को थाने लाया गया, जहाँ आरोपितों का 151 (शांति भंग की धारा) में चालान किया गया।”
Misleading. @zoo_bear won't share that
— The Hawk Eye (@thehawkeyex) December 17, 2023
– vendors were asked to vacate no-vending zone several times before. There was a VIP movement also.
– they threw own stuff on the road
– they hv been given 200+ vending zone list
Since Kashmiri + UP (BJP state) makes good script, a 10sec… https://t.co/Fc1wumF2Q3 pic.twitter.com/XBIWCLFjlt
DCP ने बताया कि 1090 चौराहे से समतामूलक चौराहे के बीच का मार्ग VIP मूवमेंट में अक्सर प्रयोग होता है। उन्होंने अपील की है कि भविष्य में भी उस मार्ग पर अतिक्रमण न किया जाए और जब भी नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाए तो उसका हर कोई सहयोग करे।
1442
— D-Intent Data (@dintentdata) December 17, 2023
ANALYSIS: Misleading
FACT: Visuals being circulated from Lucknow with misleading claims that Kashmiris were selling dry fruits on the roadside. The Municipal Corporation team arrived, and they scattered all the goods on the ground, and the police beat them. (1/3) pic.twitter.com/XWEPmxM34J
एक ट्विटर यूजर के मुताबिक, पुलिस द्वारा टोके जाने के बाद कश्मीरी ड्राई फ्रूट विक्रेताओं ने खुद ही अपने सूखे मेवे सड़कों पर बिखरे दिए थे। हालाँकि, पुलिस के बयान से यह स्पष्ट होता है कि प्रशासन ने यह कार्रवाई किसी की कश्मीरी पहचान के कारण नहीं, बल्कि अवैध अतिक्रमण को लेकर है।