Sunday, November 17, 2024
Homeविविध विषयधर्म और संस्कृतिगाँव-गाँव घुमाई जाएगी पुरस्कृत राम मंदिर की झाँकी, होगी पुष्प वर्षा: सीएम योगी ने...

गाँव-गाँव घुमाई जाएगी पुरस्कृत राम मंदिर की झाँकी, होगी पुष्प वर्षा: सीएम योगी ने दिया निर्देश

यूपी की झाँकी में एक ओर मिट्टी के बने दीये जगमगा रहे। ये दीपक अयोध्या के दीपोत्सव के प्रतीक है। वहीं, अन्य भित्ति चित्रों (वॉल पेंटिंग्स) में भगवान राम द्वारा निषादराज को गले लगाते और शबरी के जूठे बेर खाते, अहिल्या का उद्धार, हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाया जाना, जटायु-राम संवाद, लंका नरेश की अशोक वाटिका और अन्य दृश्यों को दिखाया गया है।

72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर निकली गई अलग-अलग राज्यों की झाँकियों में इस बार प्रथम स्थान पाने वाली उत्तर प्रदेश की झाँकी को लेकर सूबे की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार द्वारा झाँकी को पुरस्कृत किए जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि राम मंदिर मॉडल की झाँकी अब यूपी के गाँव-गाँव में घुमाई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि झाँकी जहाँ से भी गुजरेगी, लोग गर्व का अनुभव करते हुए इसका स्वागत करेंगे और इस दौरान पुष्पवर्षा भी की जाएगी। बता दें, राम मंदिर मॉडल की झाँकी को प्रथम पुरस्कार मिलने से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद ही खुश है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया पुरस्कृत

गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निकाली गई श्रीराम मंदिर मॉडल की झाँकी ने एक तरफ जहाँ सभी का मन मोह लिया, वहीं दूसरी ओर पुरस्कारों में भी सर्वोत्तम रही। गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरण रिजिजू ने उत्तर प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को यह पुरस्कार सौंपा गया था।

जिसे अब सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल और सूचना निदेशक शिशिर ने इस पुरस्कार को मुख्यमंत्री योगी को सौंप दिया।

डिफेंस मिनिस्ट्री ने बताया कि, राजपथ पर गणतंत्र दिवस के परेड में जहाँ उत्तर प्रदेश की झाँकी को प्रथम स्थान मिला है, वहीं त्रिपुरा की झाँकी को दूसरा और उत्तराखंड की झाँकी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

राम मंदिर झाँकी का सम्मान

गौरतलब है कि पहली बार यूपी की तरफ से राम मंदिर की प्रतिकृति प्रस्तुत की गई। अयोध्या में बन रहे भव्य और दिव्य राम मंदिर की झाँकी जैसे ही राजपथ पर निकली उसने गणतंत्र दिवस की परेड में हर किसी का मन मोह लिया था। कई लोग खड़े होकर तालियाँ बजाने लगे तो कई लोग अपनी जगह पर हाथ जोड़कर खड़े हो गए। इस पूरे थीम में रामायण और दीपोत्‍सव की झलक थी। पीएम मोदी के चेहरे पर भी मंदिर का मॉडल देखकर एक अलग ही चमक आ गई थी।

सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर बाद में यूपी के राममंदिर की झाँकी टॉप ट्रेंडिंग पर थी। हर कोई इसे शेयर कर गौरवांवित महसूस कर रहा था। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस पर खुशी जताते हुए इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था, ‘‘जहाँ अयोध्या सियाराम की देती समता का संदेश.. कला और संस्कृति की धरती धन्य-धन्य उत्तर प्रदेश।’’

कैसी है यूपी की झाँकी

झाँकी के सबसे आगे हिस्से में महर्षि वाल्मीकि की एक बड़ी प्रतिमा नजर आएगी। उनके पीछे मंदिर का मॉडल दिखेगा। यूपी की झाँकी में एक ओर मिट्टी के बने दीये जगमगा रहे। ये दीपक अयोध्या के दीपोत्सव के प्रतीक है। वहीं, अन्य भित्ति चित्रों (वॉल पेंटिंग्स) में भगवान राम द्वारा निषादराज को गले लगाते और शबरी के जूठे बेर खाते, अहिल्या का उद्धार, हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाया जाना, जटायु-राम संवाद, लंका नरेश की अशोक वाटिका और अन्य दृश्यों को दिखाया गया है।

दंगाइयों ने राम मंदिर की झाँकी को भी नहीं बख्शा

हालाँकि, किसान के आड़ में छिपे दंगाइयों ने इसे भी नहीं छोड़ा था। गणतंत्र दिवस के मौके पर ‘किसान’ दंगाइयों ने तिरंगा के अपमान के साथ ही राम मंदिर और केदारनाथ मंदिर को निशाना बनाते हुए राम मंदिर की झाँकी के कुछ हिस्सों को तोड़ दिया था। दंगाइयों ने अयोध्या श्रीराम मंदिर की झाँकी के लिए बनाए गए राम मंदिर के गुम्बद को निशाना बनाकर उसे तोड़ डाला। दंगाइयों ने सुरक्षाकर्मियों के सामने ही केदारनाथ मंदिर की झाँकी को निशाना बनाया और राम मंदिर की प्रतिमा के ऊपर के गुम्बद को तोड़ दिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

घर की बजी घंटी, दरवाजा खुलते ही अस्सलाम वालेकुम के साथ घुस गई टोपी-बुर्के वाली पलटन, कोने-कोने में जमा लिया कब्जा: झारखंड चुनावों का...

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बीते कुछ वर्षों में चुनावी रणनीति के तहत घुसपैठियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -