Monday, November 18, 2024
Homeविविध विषयधर्म और संस्कृति#महाशिवरात्रि: भारत का कोई श्रद्धालु नहीं करेगा इस मंदिर जाकर भगवान शिव के दर्शन,...

#महाशिवरात्रि: भारत का कोई श्रद्धालु नहीं करेगा इस मंदिर जाकर भगवान शिव के दर्शन, जानें वजह!

भारत के 141 श्रद्धालुओं ने कटासराज जाने के लिए वीजा की अर्जी लगाई थी। लेकिन पुलवामा हमले के बाद उन्होंने वहाँ न जाने का फैसला किया है।

आज मंदिरों में लगी लंबी कतारें इस बात का प्रमाण हैं कि महाशिवरात्रि के पावन मौक़े पर हर शिव श्रद्धालु अपने प्रभु की भक्ति में लीन है। लेकिन इस शुभ अवसर पर शिव का एक मंदिर ऐसा भी है, जहाँ भारत से कोई भी श्रद्धालु दर्शन के लिए नहीं पहुँच रहा है।

हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के लाहौर से 280 किमी दूर पहाड़ियों पर स्थित भगवान शिव के कटासराज मंदिर की। यहाँ आज महाशिवरात्रि पर भारत से कोई भक्त शिव दर्शन के लिए नहीं पहुँचा है। ज़ाहिर है इसका कारण दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव ही हैं। जिसके कारण श्रद्धालुओं ने पाकिस्तान जाने का वीजा ही नहीं लिया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि इन दोनों देशों के बीच बढ़ते तनावों के कारण श्रद्धालुओं की भक्ति पर असर पड़ा हो, इससे पहले भी ऐसी स्थिति 1999 के कारगिल युद्ध और 2008 के मुंबई हमले के बाद पैदा हुई थी।

दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट में लगातार 36 साल से भारतीय लोगों को कटासराज लेकर जाने वाले संयोजक शिवप्रताप बजाज ने बताया कि भारत के 141 श्रद्धालुओं ने कटासराज जाने के लिए वीजा की अर्जी लगाई थी। लेकिन पुलवामा हमले के बाद उन्होंने वहाँ न जाने का फैसला किया है। शिवप्रताप बताते हैं कि सिंध के कुछ हिंदू उनकी ओर से भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।

भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक 1000 साल से भी ज्यादा पुराने इस मंदिर को महाशिवरात्रि के लिए साफ़ किया गया है। कुछ समय पहले इसके पास लगी सीमेंट फैक्ट्रियाँ बोरवेल से पानी निकाल रही थीं। जिससे जमीनी पानी का स्तर घटता गया और सरोवर सूखने की हालत पर पहुँच गया था। लेकिन फिर सिंध के हिंदुओं की याचिका पर पाकिस्तान सर्वोच्च न्यायालय ने सरोवर को ठीक करने के आदेश दिए। साथ ही इन फैक्ट्रियों पर 10 करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया और सरोवर के पास से इन्हें हटाने के विकल्प पर भी विचार करने को कहा गया। अब 150 फीट लंबे और 90 फीट चौड़े पवित्र सरोवर का पानी शीशे की तरह साफ़ है। पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद से ही पाक सरकार इस मंदिर को यूनेस्को की हैरिटेज लिस्ट में लाने के लिए भी प्रयासरत है।

इस मंदिर को लेकर पौराणिक मान्यता है कि माता सती की मृत्यु होने पर जब शिव रोए थे तो उनके अश्रुओं से एक नदी बन गई थी। इस नदी से दो सरोवर बने। एक तो भारत के पुष्कर में है और दूसरी पाकिस्तान के कटासराज में।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस जमीन पर दशकों से रह रहे, पास में है दस्तावेज भी… उन जमीनों पर भी वक्फ बोर्ड ने ठोका दावा: केरल के वायनाड...

तलापुझा गाँव के लोगों भेजे गए नोटिस में वक्फ संपत्ति के अतिक्रमण का आरोप लगाया गया है। जैसे ही यह खबर फैली, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

1 किमी में 4 मस्जिद, प्रशासन ने भी माना नमाज के लिए एक और इमारत की जरूरत नहीं; लेकिन जस्टिस मोहम्मद नियास ने ‘सुन्नी...

केरल हाई कोर्ट ने कोझिकोड में सुन्नी सेंटर में नमाज आयोजित करने के लिए NOC ना दिए जाने के फैसले को रद्द कर दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -