Monday, November 18, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'मोदी हिटलर, भिंडरांवाले संत': ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थकों ने हिंदू मंदिर में की तोड़फोड़,...

‘मोदी हिटलर, भिंडरांवाले संत’: ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थकों ने हिंदू मंदिर में की तोड़फोड़, लिखे आपत्तिजनक नारे

इस मामले पर स्वामीनारायण मंदिर ने कहा, “हम बर्बरता और नफरत के इन कृत्यों से बहुत दुखी और स्तब्ध हैं। BAPS हमेशा सभी धर्मों और लोगों के साथ शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और संवाद के लिए प्रतिबद्ध रहा है। हमने अधिकारियों को अवगत करा दिया है और उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं। हम शांति और सद्भाव के लिए प्रार्थना करते हैं।”

पाकिस्तान खालिस्तान मूवमेंट को भड़काने की पुरजोर कोशिश कर रहा है। अब ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न (Melbourne, Australia) में एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाते हुए कथित तौर पर खालिस्तान समर्थकों (Khalistani) ने हमला कि। इसके साथ ही मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी और पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे भी लिखे।

इतना ही नहीं, खालिस्तानियों ने मंदिर में तोड़फोड़ का वीडियो भी बनाया और इसे वायरल कर दिया। अगले दिन जब मंदिर की दीवारों पर आपत्तिजनक नारे दिखे तो हिंदू समुदाय ने स्थानीय पुलिस में इसकी जानकारी देते हुए औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 11 जनवरी 2023 की शाम को कुछ लोगों ने मेलबर्न के उत्तरी उपनगर मिल पार्क में BAPS स्वामीनारायण मंदिर (Bochasanwasi Akshar Purushottam Swaminarayan Mandir) की दीवारों को ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’, ‘मोदी हिटलर है’ और ‘भिंडरावाले जिंदाबाद’ जैसे नारे लिखे।

बता दें कि जरनैल सिंह भिंडरांवाले एक खूँखार खालिस्तानी आतंकी थी। वह 20,000 से अधिक हिंदू और सिखों की हत्या के लिए जिम्मेवार था। हालाँकि, अलगाववादी खालिस्तानी भिंडरांवाले को संत बताकर पर उसका महिमामंडन करते रहते हैं।

एक स्थानीय व्यक्ति ने ऑस्ट्रेलिया टुडे को बताया, “जब मैं आज सुबह मंदिर पहुँचा तो देखा कि दीवारें हिंदुओं के प्रति खालिस्तानी नफरत से भरे नारों रंगी हुई थीं।” उसने आगे बताया, “खालिस्तान समर्थकों द्वारा शांतिपूर्ण हिंदू समुदाय के प्रति धार्मिक घृणा के खुलेआम प्रदर्शन से मैं गुस्सा, डरा हुआ और निराश हूँ।”

इस मामले पर स्वामीनारायण मंदिर ने कहा, “हम बर्बरता और नफरत के इन कृत्यों से बहुत दुखी और स्तब्ध हैं। BAPS हमेशा सभी धर्मों और लोगों के साथ शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और संवाद के लिए प्रतिबद्ध रहा है। हमने अधिकारियों को अवगत करा दिया है और उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं। हम शांति और सद्भाव के लिए प्रार्थना करते हैं।”

हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य के अध्यक्ष मकरंद भागवत ने हमले की निंदा की और कहा कि पूजास्थलों के खिलाफ किसी भी तरह की नफरत और तोड़फोड़ स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा, “इस तरह की गतिविधि विक्टोरिया के नस्लीय और धार्मिक सहिष्णुता अधिनियम का उल्लंघन है। हम अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए विक्टोरिया पुलिस और प्रीमियर डैन एंड्रयूज से माँग करते हैं।”

इस घटना की मेरलबॉर्न सहित ऑस्ट्रेलिया के हिंदू समुदाय ने निंदा ने की है। केरल हिंदू सोसाइटी मेलबर्न ने एक बयान जारी कर हमले और नफरत की कड़े शब्दों में निंदा की। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने इसे ‘रणनीतिक रूप से लक्षित हमला’ बताते हुए इसकी भर्त्सना की।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

झारखंड में ‘वर्ग विशेष’ से पत्रकार को भी लगता है डर, सवाल पूछने पर रवि भास्कर को मारने दौड़े JMM कैंडिडेट निजामुद्दीन अंसारी: समर्थकों...

झारखंड से JMM प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी ने पत्रकार रवि भास्कर पर हाथ उठाने की कोशिश की और उनके समर्थकों ने पीछे पड़कर उनका माइक तोड़ डाला।

मणिपुर सरकार से बाहर हुई NPP, दिल्ली में मैतेई महिलाओं का प्रदर्शन: अमित शाह की हाई लेवल मीटिंग, 2 साल के बच्चे-बुजुर्ग महिला की...

NPP ने मणिपुर की NDA सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। NPP ने यह फैसला मणिपुर में हाल ही में हुई हिंसा के बाद किया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -