अमिताभ बच्चन ने ‘धाकड़’ दिलम का ट्रेलर शेयर करने के बाद इसे डिलीट कर लिया। कंगना रनौत ने इसके पीछे का कारण असुरक्षा की भावना और बॉयकॉट का डर को करार दिया। सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का वो ट्वीट वायरल भी हो रहा है, जिसमें उन्होंने ‘धाकड़’ के ट्रेलर का यूट्यूब लिंक शेयर कर के फिल्म से जुड़े ढेर सारे हैशटैग्स लगाए हैं और ‘ऑल द बेस्ट’ लिखा है। लेकिन, बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर लिया।
बुजुर्ग अभिनेता द्वारा ऐसा किए जाने पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में संपन्न हुए ‘ALT Balaji’ और ‘MX Player’ पर प्रसारित शो ‘Lock Upp’ की होस्ट रहीं कंगना रनौत ने कहा कि बॉलीवुड में कुछ व्यक्तिगत असुरक्षा की भावनाएँ हैं, और सभी इस बात के पीछे छिपने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें बॉयकॉट किया जाएगा। कंगना रनौत से पूछा गया था कि ‘धाकड़’ ट्रेलर को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बावजूद बॉलीवुड सेलेब्स इसकी तारीफ़ क्यों नहीं कर रहे हैं।
खबर लिखे जाने तक ‘धाकड़’ के ट्रेलर को 3.53 करोड़ लोग देख चुके थे। इसे 29 अप्रैल, 2022 को रिलीज किया गया था। वहीं यूट्यूब पर रिलीज किए गए फिल्म के गाने ‘She’s On Fire’ को भी ढाई करोड़ से अधिक लोगों ने देखा है। इस गाने में रैपर बादशाह भी हैं। ‘धाकड़’ में अर्जुन रामपाल भी मुख्य भूमिका में हैं। उनके अलावा दिव्या दत्ता और महाअक्षय चक्रवर्ती जैसे कलाकार भी फिल्म में नजर आएँगे। फिल्म 20 मई, 2022 को रिलीज होगी।
Wonder why #AmitabhBachchan deleted the post featuring #KanganaRanaut's #Dhaakad song?https://t.co/nDatT0Ay8J
— @zoomtv (@ZoomTV) May 5, 2022
कंगना रनौत ने अमिताभ बच्चन द्वारा ‘धाकड़’ का टीजर ट्रेलर शेयर कर के डिलीट किए जाने पर पूछा कि इतने बड़े कद के व्यक्ति पर आखिर किसका दबाव है? उन्होंने कहा कि उन्हें इसके बारे में नहीं पता है, लेकिन ये हैरान करने वाला वाकया है। कंगना रनौत ने कहा कि अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार पर किसका दबाव होगा, ये समझना काफी कॉम्पिकेटेड है। उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन ने सिर्फ 5-10 मिनट में ही इसे शेयर कर के डिलीट कर दिया था।