‘मुझे हिंदी फ़िल्में करने की ज़रूरत नहीं’: राजामौली की अगली फिल्म में महेश बाबू होंगे हीरो, बॉलीवुड को ऐसे दिखाया आईना

एसएस राजामौली की अगली फिल्म में दिखेंगे महेश बाबू (फाइल फोटोज)

दक्षिण भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री के फैंस के लिए काफी खुश करने वाली खबर आई है, क्योंकि ‘मक्खी (2012)’, ‘बाहुबली सीरीज (2015, 2017)’ और हाल ही में ‘RRR’ जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दे चुके निर्देशक एसएस राजामौली की अगली फिल्म में ‘प्रिंस’ महेश बाबू ही होंगे। हालाँकि, हाल के दिनों में हिंदी फिल्मों में उनके डेब्यू को लेकर भी बातें की जा रही थीं। कहा जा रहा था कि वो बॉलीवुड में जल्द ही कदम रख सकते हैं।

हैदराबाद के एक कार्यक्रम में महेश बाबू ने इसका खंडन करते हुए कहा, “मुझे हिंदी फ़िल्में करने की जरूरत नहीं है। मैं सिर्फ एक तेलुगु फिल्म करूँगा और दुनिया भर में लोग मुझे देख सकते हैं। अभी भी वही तो हो रहा है। आप चाहेंगे कि आप सिर्फ एक तेलुगु फिल्म करने की स्थिति में हों।” बता दें कि हाल ही में अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ (365 करोड़ रुपए) और पवन कल्याण की ‘भीमला नायक’ (192 करोड़ रुपए) ने दुनिया भर में अच्छी कमाई की है।

अब जब ‘RRR’ 1000 करोड़ रुपए का कारोबार करने की ओर बढ़ रही है, तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के बढ़ते दबदबे को महसूस किया जा सकता है। एसएस राजामौली की महेश बाबू के साथ अगली फिल्म ‘लार्जर दैन लाइफ’ होगी और इसे बड़े बजट में बनाया जाएगा। इसके लिए दो कहानियों पर चर्चा जारी है। महेश बाबू ने भी कहा कि वो इस प्रोजेक्ट को लेकर खासे उत्साहित हैं। ‘RRR’ की तारीफ करते हुए भी उन्होंने कहा था कि एक तरफ फ़िल्में होती हैं, और फिर एसएस राजामौली की फिल्म होती है।

एसएस राजमुली एक फिल्म बनाने में काफी समय भी लेते हैं। ऐसे में महेश बाबू की नई फिल्म की शूटिंग 2022 के अंत तक शुरू हो सकती है। ‘RRR’ भी पहले ही पूरी हो जाती, लेकिन इसके लेखक और राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने उन्हें घर पर शांत बैठने को कहा था। ये खुलासा खुद एसएस राजामौली ने किया था। एसएस राजामौली ने महेश बाबू के फैंस से वादा किया कि वो कुछ बड़ा लेकर सामने आएँगे। फ़िलहाल इसके बारे में ज्यादा कुछ खुलासा नहीं किया जा रहा है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया