Tuesday, November 5, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनबॉलीवुड में गैंगबाजी के कारण ज्यादातर तमिल फिल्मों में करता हूँ काम: 'दिल बेचारा'...

बॉलीवुड में गैंगबाजी के कारण ज्यादातर तमिल फिल्मों में करता हूँ काम: ‘दिल बेचारा’ के म्यूजिक डायरेक्टर AR रहमान

"मैं डार्क फिल्में करता हूँ, क्योंकि एक पूरा ग्रुप मेरे खिलाफ काम कर रहा है बिना ये सोचे समझे कि वो मेरा नुकसान ही कर रहे हैं। लोग चाहते हैं कि मैं उनके लिए काम करूँ लेकिन साथ ही वो लोग भी हैं जो नहीं चाहते कि मुझे काम मिले......"

म्यूजिक निर्देशक एवं गायक ए आर रहमान (A R Rahman) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि क्यों वे हिन्दी फिल्मों की जगह ज्यादातर तमिल फिल्मों के लिए संगीत तैयार करते हैं। बता दें, एआर रहमान ने सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी रिलीज हुई फिल्म ‘दिल बेचारा’ में संगीत दिया है।

रेडियो मिर्ची को दिए एक इंटरव्यू में रहमान ने कहा, “मैं अच्छी फिल्मों को मना नहीं करता, लेकिन मुझे लगता है कि कोई गैंग है जो गलतफहमी के चलते गलत खबरें फैला रहा है। मुकेश छाबड़ा मेरे पास आए थे और मैंने उन्हें दो दिन में गाना तैयार करके दिया।”

उन्होंने मुझसे कहा- सर ना जाने कितने लोगों ने कहा है कि मत जाइए, मत जाइए उनके पास और उन्होंने मुझे कहानियों पर कहानियाँ सुनाई हैं।” रहमान ने कहा कि मैंने उनकी बातें सुनीं और सोचा कि ठीक है अब मैं समझ गया हूँ कि मुझे कम काम क्यों मिल रहा है और अच्छी फिल्में मेरे पास तक क्यों नहीं आ पाती हैं।”

बातचीत के दौरान, उन्होंने कथित तौर पर उस संगीत के बारे में भी बताया जो उन्होंने तमाशा, रॉकस्टार, दिल से और गुरु सहित अन्य बॉलीवुड फिल्मों के लिए तैयार किया है।

रहमान आगे कहा, “मैं डार्क फिल्में करता हूँ, क्योंकि एक पूरा ग्रुप मेरे खिलाफ काम कर रहा है बिना ये सोचे समझे कि वो मेरा नुकसान ही कर रहे हैं। लोग चाहते हैं कि मैं उनके लिए काम करूँ लेकिन साथ ही वो लोग भी हैं जो नहीं चाहते कि मुझे काम मिले। लेकिन ठीक है, मैं तकदीर में विश्वास रखता हूँ और मैं मानता हूँ कि सब कुछ आपके पास ईश्वर के जरिए आता है।”

उन्होंने आगे कहा, मैं अपनी फिल्में ले कर आ रहा हूँ। इसके अलावा मैं अपने और कामों में व्यस्त हूँ। मैं आप सभी लोगों का स्वागत करता हूँ, कि आप मेरे साथ आए। हम मिल कर बेहतरीन फिल्में बनाएँगे।

गौरतलब है कि सुशांत की आत्महत्या ने बॉलीवुड के पर्दे के पीछे की सच्चाई को सामने ला दिया हैं। कई बड़े एक्टर, फेमस सेलेब्रिटीज़ से जुड़ी कई बातें सामने आ रही हैं। आए दिन लोग नेपोटिज्म को लेकर भी खुलकर बात कर रहे हैं। उनकी अचानक मौत से उनके प्रशंसकों और कंगना रनौत जैसी अन्य हस्तियों में नाराजगी फैल गई, जिन्होंने आरोप लगाया कि बॉलीवुड के दिग्गजों की इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने के कारण सुशांत सिंह राजपूत ने अपना जीवन समाप्त करने का इतना कठोर निर्णय लिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इंजीनियरों को सैलरी के नाम पर ‘चूरन’, करोड़ों में CEO का पैकेज: जो IT कंपनी कुछ महीने पहले तक थी मीम मेटेरियल, वहाँ 13000...

कंपनी ने तीसरी तिमाही में अपने साथ करीबन 3800 कर्मचारियों को जोड़ा है और इसी के साथ कंपनी के सीईओ रवि कुमार की हर जगह चर्चा हो रही है।

ऑपइंडिया के डोजियर के बाद Wikipedia को भारत सरकार का नोटिस, ‘राजनीतिक पूर्वाग्रह’ से ग्रसित बताया: हाई कोर्ट ने खुद को ‘इनसाइक्लोपीडिया’ कहने पर...

ऑपइंडिया द्वारा विकिपीडिया के भारत विरोधी रुख पर विस्तृत डोजियर जारी करने के कुछ दिनों बाद भारत सरकार ने उसे नोटिस जारी किया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -