पहले बेंगलुरु में शो रद्द करने की माँग, अब मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR: वीर दास पर कंटेंट कॉपी करने के आरोप, देश विरोधी प्रोपेगंडा से करते हैं कमाई

मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन वीर दास के खिलाफ दर्ज की एफआईआर (फोटो साभार: filmcompanion)

कॉमेडी के नाम पर देश विरोधी प्रोपेगेंडा को हवा देने वाले विवादित कॉमेडिन वीर दास (Vir Das) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एक निर्माता की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस ने वीर दास के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उन पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवादित कॉमेडियन के अलावा दो अन्य व्यक्तियों और ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक अधिकारी ने मंगलवार (8 नवंबर, 2022) को यह जानकारी दी। प्रोड्यूसर अश्विन गिडवानी ने अपनी शिकायत में कहा है कि अक्टूबर 2010 में उनकी कंपनी ने कथित स्टैंड-अप कॉमेडियन के साथ एक शो के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।

कफ परेड थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार, जनवरी 2020 में जब गिडवानी ने नेटफ्लिक्स पर दास के एक नए शो का टीजर देखा, तो मेकर्स ने पाया कि कुछ कॉन्टेंट को (2010 के) पिछले शो से जस का तस कॉपी कर लिया गया है। अधिकारी ने कहा, “गिडवानी की शिकायत के आधार पर चार नवंबर को दास, दो अन्य व्यक्तियों और नेटफ्लिक्स के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम की संबन्धित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।” उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है, क्योंकि मामले की जाँच जारी है।

बता दें कि ‘हिंदू जनजागृति समिति’ ने सोमवार (7 नवंबर, 2022) को बेंगलुरु में दास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। समिति ने 10 नवंबर को बेंगलुरु में होने वाले उनके शो को रद्द करने की माँग की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि वीर के शो से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचेगी और दुनिया में भारत का नाम बदनाम होगा। समिति ने साथ ही यह भी कहा, “यह पता चला है कि विवादित कॉमेडियन वीर दास बेंगलुरु के मल्लेश्वरम में चौडिया मेमोरियल हॉल में 10 नवंबर को कॉमेडी शो कर रहे हैं।

इससे पहले उन्होंने वॉशिंगटन के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में महिलाओं, हमारे प्रधानमंत्री और भारत के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। उस कार्यक्रम में उन्होंने भारत की महिलाओं के बारे में भी अभद्र टिप्पणी की थी और देश में पूजने की परंपरा को रेप से जोड़ा था।” दरअसल, वीर दास ने नवंबर 2021 में कहा था, “भारत में हम दिन में महिलाओं की पूजा करते हैं और रात में गैंगरेप करते हैं।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया