हाल ही में करण जौहर की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर नजर आने वाले हैं। हालाँकि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही यह विवादों में घिर गया। फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर पर ट्रेलर में इस्तेमाल किया गया गाना ‘नच पंजाबन’ के चुराने का आरोप लगा है।
पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक ने फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर पर उनका गाना ‘नच पंजाबन’ को चुराने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, गाने के निर्माता ने करण जौहर और उनकी टीम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी भी दे डाली है। गायक का कहना है कि उनके गाने का इस्तेमाल उन्हें उनका उचित क्रेडिट दिए बिना किया गया है। पाक सिंगर अबरार ने कहा है कि वह ‘धर्मा प्रोडक्शन’ और करण जौहर के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे।
I have not sold my song “ Nach Punjaban” to any Indian movie and reserve the rights to go to court to claim damages. Producers like @karanjohar should not use copy songs. This is my 6th song being copied which will not be allowed at all.@DharmaMovies @karanjohar
— Abrar Ul Haq (@AbrarUlHaqPK) May 22, 2022
‘जुग जुग जियो’ के ट्रेलर में ‘नच पंजाबन’ गाने की झलक दिखाई गई है। इसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सिंगर ने कहा है कि करण जौहर और ‘धर्मा प्रोडक्शन’ ने उनकी इजाजत के बिना गाने को फिल्म में इस्तेमाल किया है। अबरार ने लिखा, “मैंने किसी भी भारतीय फिल्म को अपना गाना ‘नच पंजाबन’ नहीं बेचा है। इसके राइट्स मेरे पास सुरक्षित हैं ताकि मैं हर्जाने के लिए कोर्ट में जा सकूँ। करण जौहर जैसे निर्माताओं को गाने को कॉपी नहीं करना चाहिए। ये मेरा छठा गाना है, जिसे कॉपी किया गया। मैं इसकी इजाजत नहीं दे सकता।”
Song “Nach Punjaban” has not been licensed to any one. If someone is claiming it , then produce the agreement. I will be taking legal action.#NachPunjaban
— Abrar Ul Haq (@AbrarUlHaqPK) May 22, 2022
गायक ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, “गाना ‘नच पंजाबन’ का किसी को भी लाइसेंस नहीं दिया गया है। अगर कोई दावा कर रहा है तो एग्रीमेंट दिखाएँ, मैं लीगल एक्शन लूँगा।” बता दें कि अबरार ने यह गाना 2000 के दशक की शुरुआत में गाया था और यह पूरे दक्षिण एशिया में काफी फेमस हो गया था।
Bollywood ny to South Indian movie or Hollywood ki copy ko nhi chora to tumhara song q chorain gy
— 𒆜Saim (@Saim19412832) May 22, 2022
Bollywood copy master
इधर सोशल मीडिया पर अबरार के ट्वीट पर यूजर्स करण जौहर को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बॉलीवुड ने तो साउथ मूवी और हॉलीवुड की कॉपी को नहीं छोड़ा। तुम्हारा गाना क्यों छोड़ेंगे। बॉलीवुड कॉपी मास्टर।”
You should send them notice enough is enough. As they claim Pakistan is not a good country but they copy our songs, our movies, even scenes from our dramas. If Pakistan is so bad why you copy us? @karanjohar @DharmaMovies
— Annie Malik (@cute_zaroo) May 22, 2022
@karanjohar I’m sure if you had taken permission from him, he would have given it to you for free, understand the difference between stealing or ethics. You can still give me credit where it’s due. An artist spends years to make, and you ruin it in 5 mins
— Abhishek Chaudhary (@abhishekHSE) May 22, 2022
इस पूरे विवाद पर अभी तक फिल्ममेकर करण जौहर की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। अगर आप फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में नच पंजाबन और अबरार के आइकॉनिक गाने को सुनते हैं तो दोनों में काफी समानता है। ट्यून से लेकर म्यूजिक तक, सब कुछ सेम है। फिल्म जुग जुग जियो की बात करें तो इसे राज मेहता ने डायरेक्ट किया है। ये मूवी 24 जून को रिलीज होगी। इसमें वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर लीड रोल में नजर आएँगे।