Monday, June 16, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजनकरण जौहर ने चुरा लिया पाकिस्तानी गायक का गाना? सिंगर ने दी कानूनी कार्रवाई...

करण जौहर ने चुरा लिया पाकिस्तानी गायक का गाना? सिंगर ने दी कानूनी कार्रवाई की धमकी, कहा – हर्जाना के लिए कोट जाऊँगा

इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए लोग कह रहे हैं, "बॉलीवुड ने तो साउथ मूवी और हॉलीवुड की कॉपी को नहीं छोड़ा। तुम्हारा गाना क्यों छोड़ेंगे। बॉलीवुड कॉपी मास्टर।"

हाल ही में करण जौहर की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर नजर आने वाले हैं। हालाँकि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही यह विवादों में घिर गया। फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर पर ट्रेलर में इस्तेमाल किया गया गाना ‘नच पंजाबन’ के चुराने का आरोप लगा है।

पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक ने फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर पर उनका गाना ‘नच पंजाबन’ को चुराने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, गाने के निर्माता ने करण जौहर और उनकी टीम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी भी दे डाली है। गायक का कहना है कि उनके गाने का इस्तेमाल उन्हें उनका उचित क्रेडिट दिए बिना किया गया है। पाक सिंगर अबरार ने कहा है कि वह ‘धर्मा प्रोडक्शन’ और करण जौहर के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे।  

‘जुग जुग जियो’ के ट्रेलर में ‘नच पंजाबन’ गाने की झलक दिखाई गई है। इसके बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सिंगर ने कहा है कि करण जौहर और ‘धर्मा प्रोडक्शन’ ने उनकी इजाजत के बिना गाने को फिल्म में इस्तेमाल किया है। अबरार ने लिखा, “मैंने किसी भी भारतीय फिल्म को अपना गाना ‘नच पंजाबन’ नहीं बेचा है। इसके राइट्स मेरे पास सुरक्षित हैं ताकि मैं हर्जाने के लिए कोर्ट में जा सकूँ। करण जौहर जैसे निर्माताओं को गाने को कॉपी नहीं करना चाहिए। ये मेरा छठा गाना है, जिसे कॉपी किया गया। मैं इसकी इजाजत नहीं दे सकता।” 

गायक ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, “गाना ‘नच पंजाबन’ का किसी को भी लाइसेंस नहीं दिया गया है। अगर कोई दावा कर रहा है तो एग्रीमेंट दिखाएँ, मैं लीगल एक्शन लूँगा।” बता दें कि अबरार ने यह गाना 2000 के दशक की शुरुआत में गाया था और यह पूरे दक्षिण एशिया में काफी फेमस हो गया था। 

इधर सोशल मीडिया पर अबरार के ट्वीट पर यूजर्स करण जौहर को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बॉलीवुड ने तो साउथ मूवी और हॉलीवुड की कॉपी को नहीं छोड़ा। तुम्हारा गाना क्यों छोड़ेंगे। बॉलीवुड कॉपी मास्टर।”

इस पूरे विवाद पर अभी तक फिल्ममेकर करण जौहर की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। अगर आप फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में नच पंजाबन और अबरार के आइकॉनिक गाने को सुनते हैं तो दोनों में काफी समानता है। ट्यून से लेकर म्यूजिक तक, सब कुछ सेम है। फिल्म जुग जुग जियो की बात करें तो इसे राज मेहता ने डायरेक्ट किया है। ये मूवी 24 जून को रिलीज होगी। इसमें वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर लीड रोल में नजर आएँगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मंदिर के सामने तुलसी लगाने से भड़के मुस्लिम, ‘जय श्रीराम’ बुलवाने की अफवाह जुनैद की बीवी ने फैलाई; उपद्रव करने लगी 2000 की भीड़:...

कोलकाता के महेशतला में मुस्लिम भीड़ ने हिन्दुओं को निशाना बनाया था। मुस्लिम एक मंदिर के बाहर तुलसी का पेड़ लगाने को भड़के हुए थे।

‘यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान’: PM मोदी को साइप्रस ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा, 11 साल में भारतीय प्रधानमंत्री को 20+ देश...

पीएम मोदी को साइप्रस ने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है साथ ही भारत की यूएन में स्थायी सदस्यता, आतंकवाद पर भारत के रुख का समर्थन किया है।
- विज्ञापन -