कर्नाटक के स्टार यश की अगली फिल्म ‘K.G.F: Chapter 2’ का रिलीज डेट घोषित होने के साथ ही फैंस अब इंतजार की एक-एक घड़ी गिनने लगे हैं। कन्नड़ सिनेमा को पैन-इंडिया स्तर पर पहुँचाने वाले इस फिल्म सीरीज के पहले भाग ने 250 करोड़ रुपए से भी अधिक की कमाई कर के तहलका मचा दिया था। अब फैंस ने पत्र लिख कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माँग की है कि ‘K.G.F: Chapter 2’ की रिलीज के दिन ‘नेशनल हॉलिडे’ घोषित किया जाए।
जानकारी दे दें कि ये फिल्म जुलाई 16 को रिलीज होने वाली है। सोशल मीडिया के माध्यम से यश के कई फैंस ने माँग की है कि इस दिन केंद्र सरकार राष्ट्रीय अवकाश घोषित करे, ताकि लोग सिनेमाघरों में बेफिक्र होकर जाएँ और फिल्म का आनंद उठा सकें। बता दें कि उस दिन शुक्रवार है, जिसके बाद लोगों के वीकेंड्स शुरू हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को सम्बोधित एक पत्र में एक फैन ने लिखा है:
“माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, इंतजार के बाद यश की फिल्म ‘K.G.F: Chapter 2’ जुलाई 16, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। चूँकि लोग बेसब्री से इस फिल्म का इन्तजार कर रहे है, इस दिन को नेशनल हॉलिडे घोषित किया जाए। कृपया आप हमारे भावनाओं को समझने की कोशिश कीजिए। ये हमारे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं है, इमोशन है। – रॉकिंग स्टार यश फैन”
Dear @PMOIndia @narendramodi sir Consider Fans Emotion🥰😁 And Declare National Holiday On 16/7/2021💥#KGFChapter2 #YashBOSS #KGFChapter2onJuly16 pic.twitter.com/1Idm64pgwV
— Rocking Styles (@styles_rocking) January 30, 2021
इस फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन और प्रकाश राज भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। खबर लिखे जाने तक फिल्म के ट्रेलर को 16.51 करोड़ बार देखा गया था। जबकि 78 लाख लोगों ने यूट्यूब पर जनवरी 7, 2021 को लॉन्च किए गए इस वीडियो को लाइक किया है। वहीं 6.84 लाख लोगों ने कमेंट्स के जरिए अपनी बात रखी है। व्यूज और लाइक्स के मामले में इसने दुनिया की कई फिल्मों को पछाड़ दिया है।
अगर आपने ‘K.G.F: Chapter 1’ देखी है तो इसका किरदारों से परिचित ही होंगे। जहाँ यश ने रॉकी नाम के गैंगस्टर का किरदार निभाया था, जिसे अपनी दिवंगत माँ को दिया वादा निभाना है, वहीं सुर्यवर्द्धन ‘कोलर गोल्ड फ़ील्ड्स’ के मालिक का नाम था। ये किरदार रमेश इंद्रा ने निभाया था। सूर्यवर्द्धन का बेटा गरुड़ा मुख्य विलेन था, जिसका किरदार रामचंद्र राजू ने अदा किया था। दिलचस्प बात ये है कि रामचंद्र इस फिल्म में रोल पाने से पहले पहले यश के बॉडीगार्ड हुआ करते थे।