आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ ओवरसीज में भी बुरी तरह फ्लॉप हुई है। भले ही मीडिया आपको ओवरसीज में फिल्म के हिट होने या ज्यादा कमाई करने की खबरें दिखा रहा हो, लेकिन असली सच्चाई कुछ और ही है। अमेरिका और कनाडा को छोड़ दें तो हर जगह ‘लाल सिंह चड्ढा’ संघर्ष ही करती दिख रही है। यहाँ तक कि अमेरिका और कनाडा में भी फिल्म को वैसी प्रतिक्रिया नहीं मिली, जैसी निर्माताओं को उम्मीद थी।
‘ब्राउज़ ऑफिस इंडिया’ ने आँकड़े गिनाते हुए बताया है कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने 15 दिनों में ओवरसीज में 7.1 मिलियन डॉलर (56.70 करोड़ रुपए) ही कमाए हैं। जहाँ पहले आमिर खान की फ़िल्में ज्यादा कमाई किया करती थीं, वहाँ भी ‘लाल सिंह चड्ढा’ को दर्शकों ने नकार दिया। यहाँ तक कि ओवरसीज में फिल्म की कमाई अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ और आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ से भी कम है, जो आमिर खान के लिए झटका देने वाला है।
अमेरिका और कनाडा में फिल्म भले ही थोड़ा-बहुत कमा भी रही हो, लेकिन आँकड़े कबीर खान निर्देशित रणवीर सिंह की ’83’ और विवेक अग्निहोत्री निर्देशित ‘द कश्मीर फाइल्स’ से भी कम हैं, जिन्हें वो लाइफटाइम में भी नहीं तोड़ पाएगी। BOI ने बताया है कि इन क्षेत्रों में ठीक-ठाक बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस के बावजूद ‘लाल सिंह चड्ढा’ उम्मीदों के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई है। खाड़ी देशों में भी आमिर खान को झटका लगा है।
Laal Singh Chaddha box office collection overseas: Aamir Khan film not doing as well as suggested? Lagging behind 83, Sooryavanshi
— Bollywood Life (@bollywood_life) August 25, 2022
#83 #AamirKhan #AdvaitChandan #EntertainmentNews #GangubaiKathiawadi
https://t.co/dvwHf6oKWX
अरब मुल्कों में आमिर खान की फिल्म 1.5 मिलियन डॉलर (11.98 करोड़ रुपए) के आँकड़े को छूने में भी कामयाब नहीं हो पाएगी। BOI ने अनुमान लगाया है कि अपने लाइफटाइम में फिल्म अगर बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करती है, तब कहीं जाकर ये ओवरसीज में 8 मिलियन डॉलर (63.92 करोड़ रुपए) कमा पाएगी। वहीं भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन 57 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसे लगभग 120-140 करोड़ रुपए का घाटा लगना तय है।