महेश बाबू (Mahesh Babu) की हालिया फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा (SVP)’ ने नेगेटिव समीक्षाओं के बावजूद वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए कलेक्शंस के आँकड़े को पार करने में सफलता पाई है। अपने तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर गई फिल्म (Sarkaru Vaari Paata) ने अब तक 204 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म ने 18 दिनों में इतनी कमाई की है। बॉक्स ऑफिस पर ये इसका अंतिम हफ्ता ही चल रहा है। फिल्म को हिंदी में डब नहीं किया गया था।
इधर ‘भूल भूलैया 2’ के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को भी राहत मिली है। फिल्म ने भारत में 100 करोड़ रुपए की नेट कमाई के आँकड़े को पार कर लिया है। अब सभी की नज़रें अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ पर टिकी हैं। वहीं आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अनेक’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह गिरी है। इसी तरह कंगना रनौत की ‘धाकड़’ का भी काफी बुरा हाल हुआ है। फिल्म के अब गिने-चुने टिकट ही बिक रहे हैं और अधिकतर सिनेमाघरों ने इसे हटा दिया है।
वहीं महेश बाबू की SVP के अब डिजिटल रिलीज की तैयारी चल रही है। इसे जून महीने में ही ‘अमेज़न प्राइम’ पर रिलीज किया जा सकता है। फ़िलहाल 10 जून या 24 जून को इसे रिलीज करने की बात कही जा रही है। अब महेश बाबू अपनी 29वीं फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो जाएँगे, जो कि एक जंगल एडवेंचर एक्शन थ्रिलर होगा। फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली हैं, ऐसे में ये एक पैन इंडिया मूवी होगी। हाल ही में उनकी ‘RRR’ ने 1100 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार किया है।
#SVP WW Box Office
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) May 29, 2022
Week 1 – ₹ 178.50 cr
Week 2 – ₹ 21.78 cr
Week 3
Day 1 – ₹ 1.04 cr
Day 2 – ₹ 0.81 cr
Day 3 – ₹ 0.89 cr
Total – ₹ 203.02 cr#MaheshBabu
फ़िलहाल ‘KGF 2’ ने भी अपना बॉक्स ऑफिस रन लगभग पूरा कर लिया है और इसके कलेक्शंस 1230 करोड़ रुपए के पार पहुँच गए हैं। थलापति विजय की तमिल फिल्म ‘Beast’ भी फ्लॉप हो गई और इसके लिए 150 करोड़ रुपए का आँकड़ा भी पहाड़ बन गया था। हाल ही में महेश बाबू ने कहा था कि बॉलीवुड उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकता है। इसके बाद पान-मसाला का विज्ञापन करने के लिए उनकी आलोचना भी हुई थी।