Sunday, November 17, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'मेरा भाई मुझे ऐसे ही पिंजरे में रखता था': आमिर खान के भाई फैजल...

‘मेरा भाई मुझे ऐसे ही पिंजरे में रखता था’: आमिर खान के भाई फैजल ने ठुकराया ‘बिग बॉस’ का ऑफर, ‘लाल सिंह चड्ढा’ को भी नकारा

"मैं खुश हूँ। कृपया मेरे लिए प्रार्थना करें कि मुझे कुछ अच्छा काम मिले ताकि मैं कोशिश कर सकूँ और आप सभी का मनोरंजन कर सकूँ, चाहे वह वेब सीरीज हो या फिल्म।"

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के भाई फैजल खान ने एक बार फिर से अपने भाई के घर में कैदी के तौर पर बताए दिनों को याद किया है। दरअसल, उन्होंने बताया कि उन्हें ‘बिग बॉस’ में प्रतिभागी बनने का ऑफर आया तो उन्हें इस कारण उसे ठुकरा दिया, क्योंकि बिग बॉस का घर एक जेल की तरह होता है और वे दोबारा कैदी बनकर नहीं जीना चाहते।

प्राप्त जानकारियों के मुताबिक, अभिनेता फैजल खान एक बार से सुर्खियों में आ चुके हैं। उन्होंने हाल ही में यह जानकारी साझा की है कि उनको ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बनने के लिए ऑफर आया है। इसे साथ-साथ उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें एक टीवी सीरियल में भी काम करने का ऑफर भी मिला है और वो बहुत खुश हैं। उन्होंने ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म के बारे में कहा कि आमिर को कमबैक के लिए बेहतर स्क्रिप्ट चुननी चाहिए थे। उन्होंने बताया कि उन्हें ये फिल्म ज्यादा पसंद नहीं आई।

उन्होंने कहा, “बिग बॉस में हर कोई एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा होता है, वे लड़ते हैं, बहस करते हैं और फिर आपको टास्क भी दिए जाते हैं। वे मानसिक रूप से आपके साथ खेलते हैं। मैं उसमें फँसना नहीं चाहता था। वे आपको कुछ पैसे देते हैं, लेकिन अल्लाह की कृपा से मुझे ज्यादा पैसे की आवश्यकता नहीं है।”

भाई आमिर के घर की कैद को किया याद

अभिनेता फैजल खान ने अपने बयान में आगे कहा, “मैंने सोचा कि मुझे पिंजरे में क्यों रखा जाना चाहिए? पिंजरे में रहना किसे पसंद है? हर कोई एक स्वतंत्र जीवन पसंद करता है। यह मजेदार है, आप जानते हैं। कैद में रहने में कोई मजा नहीं है। मुझे आमिर के घर में एक बार पिंजरे में बंद कर दिया गया था। मेरा फिर से पिंजरे में जाने का इरादा नहीं है। मैं स्वतंत्र रहना चाहता हूँ और पानी की तरह बहना चाहता हूँ।”

गौरतलब है कि अभिनेता फैजल खान ने अपने एक बयान में यह भी कहा,

“आज मेरे लिए खुशी का दिन है, क्योंकि मुझे आज दो प्रस्ताव मिले। एक ‘बिग बॉस’ के लिए था, लेकिन मैंने इसे अस्वीकार कर दिया, ओर एक टीवी धारावाहिक के लिए प्रस्ताव था। मैं काफी उत्साहित हूँ कि लोग मेरे बारे में सोच रहे हैं और मुझ पर विचार कर रहे हैं। मैं खुश हूँ। कृपया मेरे लिए प्रार्थना करें कि मुझे कुछ अच्छा काम मिले ताकि मैं कोशिश कर सकूँ और आप सभी का मनोरंजन कर सकूँ, चाहे वह वेब सीरीज हो या फिल्म।”

आमिर खान के भाई फैजल का बयान

अपने भाई पर लगा चुके हैं गंभीर आरोप

एक्टर फैजल खान ने आमिर खान के साथ ‘मेला (2000)’ फिल्म में काम किया था, लेकिन इन दोनों भाइयों में ज्यादा बनती नहीं है। पिछले साल भी फैजल खान ने भाई आमिर पर गंभीर आरोप लगाए थे और बताया था कि कैसे उन्हें आमिर अपने घर में कैद करके रखते थे।

फैसल ने कहा था, “उस समय मैं परिवार वालों से नहीं मिल रहा था, क्योंकि मुझे लग रहा था कि मैं मिलूँगा तो लड़ाई-झगड़े होंगे, इसलिए मैंने दूरी बना ली। मगर उन्होंने अफवाह उड़ा दी कि ये पागल हो गया है। वो लोग मुझे जबरन दवा देने लगे। आमिर ने मुझे 1 साल तक हाउस अरेस्ट रखा। बॉडीगार्ड नियुक्त कर दिया गया था, मेरा फोन छीन लिया, किसी से मिलने नहीं दे रहे थे, जबरन दवाइयाँ दे रहे थे। मैं 103 किलो का हो गया। फिर वो लोग मुझे थोड़ी-थोड़ी आजादी देने लगे तो मुझे लगा कि सुधर जाएँगे, लेकिन वह हुआ नहीं।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -