बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है। ट्विटर पर लोग लगातार लाल सिंह चड्ढा को ट्रोल कर रहे हैं और फिल्म को बॉयकॉट करने की माँग कर रहे हैं। ये दूसरी बार है जब नेटिज़न्स #BoycottLaalSinghChaddha को ट्रेंड करा रहे हैं।
इसी क्रम में ग्यान गंगा नाम के यूजर ने नेपोजिज्म पर करीना कपूर खान के उस बयान को हाईलाइट किया, जिसमें वामपंथी पत्रकार बरखा दत्त के साथ बातचीत करते हुए बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के लिए दर्शकों को जिम्मेदार ठहराया था और कहा था कि अगर किसी को उनकी फिल्मों से दिक्कत है तो वो न देखें। यूजर ने कहा, “उर्दूवुड में भाई-भतीजावाद मौजूद है, हमें ऐसे उर्दूवुड सितारों की कोई भी फिल्म नहीं देखनी चाहिए।”
#KareenaKapoorKhan held “Audience responsible for nepotism in Bollywood and asked audience to not watch their movies”
— GyanGanga (@sarinmall85) July 30, 2022
So, Till nepotism exists in Urduwood, we shouldn’t watch any movies of such Urduwood stars#BoycottLaalSinghChaddha #LalSinghChaddha #BoxOffice pic.twitter.com/GIFIim0EG5
रामचरन नाम के यूजर ने बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों की तुलना की। यूजर ने तुलना करते हुए कहा कि बॉलीवुड हमेशा से हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करता रहा है, जबकि साउथ इंडिया की फिल्में हिन्दुत्व से कभी भी समझौता नहीं करती। इसके साथ ही यूजर ने आमिर खान और साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की वीडियो क्लिप भी शेयर की, जिसमें से एक में अल्लू अर्जुन शिवलिंग का दूध से अभिषेक करते दिखते हैं, वहीं दूसरी ओर आमिर खान फिल्म पीके में हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करते दिखते हैं।
#AlluArjun #PushpaTheRule
— ℝ𝕒𝕞 𝕔𝕙𝕒𝕣𝕒𝕟 📿🚩🚩 (@Boss42265174) July 30, 2022
South Indian Movie Never Compromise With Hinduism & Bollywood Always Hurts The Hindu Sentiments Forrest Gump#Bollywood Movie & WebSerie Have Defame The #Hindus God#BoycottLaalSinghChaddha#BoycottBollywood❌#LalSinghChaddha#BoycottbollywoodForever pic.twitter.com/5tGlqTLjWO
इसी तरह से करुणा त्यागी नाम की यूजर ने भी लाल सिंह चड्ढा और बॉलीवुड दोनों को बॉयकॉट करने की माँग करते हुए एक्टर अनुपम खेर का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो फिल्म रॉकेट्री को देखने की अपील कर रहे थे। यूजर ने ट्वीट किया, “कैसे गंदी राजनीति एक वैज्ञानिक के पूरे जीवन को तबाह कर देती है ये जानने के लिए अगर आप वास्तव में फिल्म देखने जाना चाहते हैं तो #RocketryTheNambiEffect को देखें। लाल सिंह चड्ढा जैसी बकवास फिल्म के लिए अपने पैसे को बर्बाद न करें।”
How dirty politics can ruin life of a scientist too like #NambiNarayanan #RocketryTheNambiEffect movie narrates it best so If u guys really want to watch a movie go for it but don’t waste money for #LalSinghChaddha type crap movie#BoycottbollywoodForever
— karuna Tyagi(Proud Hindu) (@K_tyaagii) July 30, 2022
pic.twitter.com/Hq2HwffWG2
‘कट्टर हिन्दू’ नाम के एक अन्य यूजर ने आमिर खान की तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन की बीवी से मुलाकात की तस्वीर शेयर की। यूजर ने लिखा, “खान गैंग के सदस्य आमिर खान ने 15 अगस्त को इस्तांबुल में ह्यूबर मेंशन में राष्ट्रपति निवास पर तुर्की की प्रथम महिला एमिन एर्दोगन से मुलाकात की। तुर्की पाकिस्तान का दोस्त है और कश्मीर पर लगातार भारत के खिलाफ बोल रहा है।”
Khan Gang Member Aamir Khan met Turkish First Lady Emine Erdogan on 15 August at presidential residence at Huber Mansion in Istanbul.
— कट्टर हिंदू 🚩🚩 (@Hindu_Hridya) July 28, 2022
Turkey is friend of Pakistan & continuously speaking against Bharat on Kashmir. #LalSinghChaddha pic.twitter.com/CmMYOkLZj8
गौरतलब है कि आमिर खान की आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा अगले महीने 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है, जिसमें आमिर खान के अलावा करीना कपूर खान मुख्य भूमिका में हैं।