TMC सांसद नुसरत जहां की तीज पर भड़के इस्लामी कट्टरपंथी

नुसरत जहां, बशीरहाट सांसद (फाइल फोटो)

तृणमूल सांसद और बांग्ला अभिनेत्री नुसरत जहाँ को एक बार फिर कट्टरपंथियों की असहिष्णुता का शिकार होना पड़ा है। इस बार निशाने पर उनका सिंधारा (हरियाली) तीज मनाना है, जिसके लिए मजहबी कट्टरपंथियों ने उन्हें आड़े हाथों लिया और जम कर खरी-खोटी सुनाई।

इंस्टाग्राम फोटो पर बवाल

नुसरत जहां ने जैन धर्मावलम्बी और कोलकाता के बड़े कपड़ा व्यापारी निखिल जैन से हाल ही में शादी की है। 19 जून को हुई इस शादी के बाद वे अपने ससुराल के कई रीति-रिवाज निभा रही हैं। इसी शृंखला में उन्होंने कल (3 अगस्त, 2019) को हुई सिंधारा तीज, जिसे हरियाली तीज भी कहते हैं, पर यह त्यौहार मनाते हुए अपनी और अपने पति की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कीं।

इससे भड़के इस्लामी कट्टरपंथियों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। किसी ने पूछा कि वे हिन्दू हैं या कुछ और, तो किसी ने कहा कि वो हिन्दुओं की तरह सिन्दूर लगाती हैं, इसलिए उसे (यूज़र को) नुसरत पर शर्म आती है। किसी ने पूछा कि वे इस्लाम का पैगाम भूल गईं क्या?

साभार: NBT गाज़ियाबाद संस्करण, 4 अगस्त 2019

मुफ़्ती शरीफ खान ने तो उन्हें इस्लाम से ही खरिज करते हुए कह दिया कि केवल नाम रखने से कोई इस्लाम का अनुयायी नहीं हो जाता है। इसके पहले भी बरेलवी मसलक के उलेमा बशीरहाट की सांसद नुसरत जहां को इस्लाम से ख़ारिज कर चुके हैं

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया