Friday, November 22, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनरख विश्वास, तू है शिव का दास... 'OMG 2' के टीजर में आस्तिक की...

रख विश्वास, तू है शिव का दास… ‘OMG 2’ के टीजर में आस्तिक की भूमिका में पंकज त्रिपाठी: ‘हर हर महादेव’ की गूँज, अक्षय कुमार बने भगवान शिव

"जिसकी रक्षा के लिए जो चाल बदल दे काल का, कोई उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का" - अक्षय कुमार की एंट्री के साथ ये गाना भी बजता सुनाई देता है।

फिल्म ‘OMG 2’ का टीजर ‘Viacom 18 Studios’ ने रिलीज कर दिया है। इसमें अक्षय कुमार के साथ-साथ पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में दिख रहे हैं। ये फिल्म 2012 में आई ‘OMG – Oh My God!’ का सीक्वल है। जहाँ उस फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया था, इस बार डायरेक्शन की बागडोर अमित राय के हाथों में है। अमित राय 2010 में ‘रोड टू संगम’ फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं, जिसे उस समय एक दर्जन से भी अधिक अवॉर्ड्स मिले थे।

‘OMG 2’ के टीजर में शुरुआत में आवाज गूँजती है – “ईश्वर है या नहीं, इसका प्रमाण इंसान आस्तिक या नास्तिक होकर दे सकता है, पर भगवान अपने बनाए हुए बन्दों में कभी भेद नहीं करता – फिर चाहे वो नास्तिक कांजीलाल मेहता हो या आस्तिक कांतिशरण मुद्गल।” साथ ही बैकग्राउंड में भगवान शिव के स्तोत्र की पंक्तियाँ ‘ॐ अथात्मानं शिवात्मानं श्री रुद्ररुपं ध्यायेत्’ बजती हुई सुनाई देती है। इसमें अक्षय कुमार की एंट्री गंगा नदी में स्नान करते हुए होती है।

बताया जा रहा है कि इसमें अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में दिखेंगे, जैसे फिल्म के पहले हिस्से में उन्होंने श्रीकृष्ण का रोल निभाया था। टीजर में आगे कहा जाता है, “…और तकलीफ में लगाई हुई पुकार उसे हमेशा अपने बन्दों तक खींच ही लाती है।” पंकज त्रिपाठी इसमें पूजा-पाठ करने वाले और ईश्वर में विश्वास रखने वाले व्यक्ति के रूप में दिखाई देते हैं, जिनके परिवार पर कोई विपत्ति आ जाती है। फिल्म में यामी गौतम एक वकील की भूमिका में हैं।

“जिसकी रक्षा के लिए जो चाल बदल दे काल का, कोई उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का” – अक्षय कुमार की एंट्री के साथ ये गाना भी बजता सुनाई देता है। फिर अक्षय कुमार कहते हैं – “रख विश्वास, तू है शिव का दास”। गाने में ‘हर हर महादेव’ भी गूँजता है। इसमें एक दृश्य में अक्षय कुमार को एक ट्रेन के किनारे ध्यान मुद्रा में बैठे हुए भी दिखाया गया है। ट्रेन से निकलती पानी से उनका अभिषेक हो रहा होता है और पीछे आकाश में अर्धचंद्र भी जगमगा रहा होता है।

टीजर के एक दृश्य में नंदी बैल को भी दिखाया गया है। टीजर को लेकर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही है। एक व्यक्ति ने पूछा कि ट्रेन से निकलने वाले गंदे पानी से शिव जी का अभिषेक कैसे हो सकता है? वहीं कइयों ने भगवान शिव के रूप में अक्षय कुमार के किरदार की सराहना की। किसी ने गंगा नदी में उनकी एंट्री की तारीफ़ की, तो किसी ने पूछा कि वो गंगा में थूकते क्यों दिखाई दे रहे हैं? अक्षय कुमार के फैंस इस टीजर को खासा पसंद कर रहे हैं और उनकी एंट्री सीन की तारीफ कर रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -