मणिरत्नम द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 1 (PS-1)’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं। दुनिया भर में PS-1 का ओपनिंग डे कलेक्शन 80 करोड़ रुपए रहा है। वहीं ‘विक्रम वेधा’ भारत में मात्र 10.25 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन ही कर पाई। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की इस फिल्म का बजट 175 करोड़ रुपए है, ऐसे में ये अपने बजट का आधा ही कमा ले यही बहुत है।
‘PS-1’ का निर्माण करने वाली फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ‘Lyca Productions’ ने अपने बयान में कहा है कि इस मूवी को पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनाने के लिए लोगों का धन्यवाद। साथ ही कंपनी ने इस कलेक्शन का आधिकारिक पोस्टर भी जारी किया। इससे पहले इसी कंपनी द्वारा निर्मित सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 (2018) ने सारे रिकार्ड्स ध्वस्त किए थे। उसके बाद कोई तमिल फिल्म खास कमाल नहीं दिखा रही थी।
फिल्म ‘Ponniyin Selvan: I’ में विक्रम, कार्ति, ऐश्वसर्य राय, जयम रवि और तृषा कृष्णन जैसे स्टार्स हैं। फिल्म ने अकेले तमिलनाडु में 26 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं उत्तर भारत में ये खास कमाल नहीं दिखा पाई और यहाँ इसने मात्र 3.50 करोड़ रुपए की ही कमाई की। फिल्म की कमाई का एक बड़ा हिस्सा (35 करोड़ रुपए) विदेश से आया है। तेलुगु राज्यों में फिल्म ने 6 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं कर्नाटक में इसका कलेक्शन 5 करोड़ रुपए से भी अधिक रहा।
Thank you for giving #PS1 the biggest ever opening day for Tamil cinema worldwide!#PonniyinSelvan1 #ManiRatnam @arrahman @MadrasTalkies_ @LycaProductions @tipsoffical @tipsmusicsouth pic.twitter.com/mhFEB66jF0
— Lyca Productions (@LycaProductions) October 1, 2022
‘PS-1’ को समीक्षकों का भी जम कर प्यार मिल रहा है। समीक्षकों का कहना है कि इस फिल्म की कहानी दमदार है और मणिरत्नम ने चोल युग के इतिहास पर लिखित पुस्तक के साथ न्याय किया है। साथ ही ये फिल्म शुरू से अंत तक दर्शकों को बाँधे रखती है। हालाँकि, हिंदी बेल्ट में फिल्म का ठीक से प्रमोशन न करना उत्तर भारत में इसकी कमाई पर असर डाल रहा है। वहीं इसी दिन धनुष की फिल्म ‘नाने वरुवन’ भी रिलीज हुई है, जिसने पहले दिन अकेले तमिलनाडु में साढ़े 7 करोड़ रुपए का कारोबार किया।