Saturday, November 9, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'ये काफी मजेदार है': मुग्धा गोडसे के साथ KISS पर बोलीं श्रुति सेठ, जीशान...

‘ये काफी मजेदार है’: मुग्धा गोडसे के साथ KISS पर बोलीं श्रुति सेठ, जीशान अयूब के साथ वेब सीरीज

श्रुति ने कहा कि एक कलाकार के लिए उसकी परफॉर्मेंस हमेशा परेशानी को मात देता है। उन्होंने ये भी बताया कि ये वेब सीरीज ब्रिटिश मिस्ट्री थ्रिलर (गिल्ट) का इंडियन वर्जन है।

टीवी एक्ट्रेस श्रुति सेठ (Shruti Seth) अपनी आगामी वेब सीरीजी ‘ब्लडी ब्रदर्स’ (Bloody Brothers) को लेकर खासी चर्चा में हैं। फिल्म में वो अभिनेत्री मुग्धा गोडसे (Mugdha Godse) को ‘किस’ करती दिखाई दे रही हैं। इस सीन को लेकर चर्चाओं के बीच श्रुति ने एक इंटरव्यू को फनी करार किया। एक्ट्रेस का कहना है कि इससे पहले उन्होंने इस तरह का कोई सीन नहीं किया था। इसलिए यह काफी मजेदार था।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में श्रुति ने कहा कि एक कलाकार के लिए उसकी परफॉर्मेंस हमेशा परेशानी को मात देता है। उन्होंने ये भी बताया कि ये वेब सीरीज ब्रिटिश मिस्ट्री थ्रिलर (गिल्ट) का इंडियन वर्जन है। ब्लडी ब्रदर्स में जयदीप अहलावत और जीशान अय्यूब मुख्य भूमिका में हैं। उल्लेखनीय है कि इसी महीने की शुरुआत में इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें श्रुति सेठ और मुग्धा गोडसे एक दूसरे को किस करती दिख रही हैं। इस दौरान श्रुति ने काला कपड़ा पहना हुआ था, तो मुग्धा ने शर्ट के नीचे सफेद रंग का टैंक टॉप पहना था।

अपनी किसिंग सीन को लेकर श्रुति सेठ कहती हैं, “इससे पहले हम दोनों ने पहले ऐसा कभी नहीं किया था। यह काफी मजेदार था। लेकिन शाद अली (निर्देशक) ने हमें इसे काफी आसानी से करवाया। एक्टर्स के लिए उनका प्रदर्शन परेशानियों को कम करता है। आखिरकार हमने इस पूरे सीन को बड़े ही स्वाभाविक तरीके से कर लिया।”

इस तरह के सीन के लिए दर्शकों के डायनमिक होने के सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा, “जहाँ तक ​​दर्शकों की बात है तो मुझे लगता है कि हमें उनके इसे देखने और अपना फैसला देने के लिए इंतजार करना होगा।”

गौरतलब है कि ब्लडी ब्रदर्स वेब सीरीज दो भाइयों की कहानी है। इसमें जयदीप अहलावत ने जग्गी और जीशान अय्यूब ने दलजीत का रोल प्ले किया है। इसके अलावा सीरीज में तीश कौशिक, टीना देसाई, जितेंद्र जोशी, माया अलग और यूरी सूरी भी शामिल हैं। बीबीसी स्टूडियोज इंडिया के सहयोग से एप्लॉज एंटरटेनमेंट ने इसका निर्माण किया है। यह फिल्म 18 मार्च, 2022 को ZEE5 पर रिलीज होगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘मैं हिंदू हूँ इसलिए प्रोफेसर एहतेशाम 3 साल से जान-बूझकर कर रहे हैं फेल’: छात्रा के आरोप पर AMU का दावा- नकल करते पकड़ी...

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की एक हिन्दू छात्रा ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम ना होने के कारण उसे लगातार फेल किया जा रहा है।

लोकसभा की तरह महाराष्ट्र चुनाव में भी ‘वोट जिहाद’ की तैयारी, मुस्लिमों को साधने में जुटे 180 NGO: रोहिंग्या-बांग्लादेशियों के बढ़ते दखल पर TISS...

महाराष्ट्र में बढ़ती मुस्लिमों की आबादी का परिणाम क्या होता है ये मई-जून में हुए लोकसभा चुनावों में हमने देखा था। तब भी मुस्लिमों को इसी तरह एकजुट करके वोट कराया गया था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -