तमिल और मलयालम फिल्म के एक्टर और म्यूजिक कम्पोजर विनायकन (Vinayakan) मीटू (Me Too) पर विवादित बयान देकर इन दिनों सुर्खियों में हैं। दरअसल, विनायकन ने अपनी मलयाली फिल्म ओरुथी (Oruthee) के प्रमोशन के दौरान मीडियाकर्मियों से कहा, “उन्हें मीटू के बारे में कुछ भी नहीं पता है। अगर महिलाओं से सेक्स के लिए पूछना मीटू है तो वह ऐसा करते रहेंगे।”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनायकन ने कहा था, “मीटू क्या है? मैं नहीं जानता। इसलिए मैं आपसे पूछ रहा हूँ। अगर मैं किसी लड़की से सेक्स करना चाहूँ तो उससे क्या कहूँ? मैंने अपनी लाइफ में कम से कम 10 महिलाओं के साथ फिजिकल रिलेशन बनाए हैं। मैंने उन सभी से पूछा था कि क्या वो मेरे साथ संबंध बनाना चाहेंगी? मैं फिर पूछना चाहता हूँ कि क्या आप इसे मीटू कहते हैं।” इसके बाद उन्होंने पूछा कि क्या आपने सबसे पहले अपनी पत्नी के साथ सेक्स किया था? हर कोई ऐसा नहीं होता।
उन्होंने आगे कहा, “अगर उस महिला के साथ फिर सेक्स करने का मन करेगा तो मैं उससे पूछूँगा। वह ना कहेगी। लेकिन कोई महिला मेरे पास नहीं आई और कहा कि तुम जानते हो उस महिला की क्या धारणा है?”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्टर ने जब यह विवादित बयान दिया, उस वक्त उनके साथ फिल्म की एक्ट्रेस नव्या नैय्यर भी मौजूद थीं। वह Oruthee से एक्टिंग में कमबैक कर रही हैं। उनसे (नव्या नैय्यर) लाइव सेशन के दौरान किसी फॉलोअर ने पूछा कि विनायकन ने जब ऐसा बोला तो वह चुप क्यों रहीं? इस पर उन्होंने कहा कि वह उस वक्त ऐसी कंडीशन में नहीं थीं कि कोई भी जवाब दे पाएँ।
बता दें कि मलयाली एक्टर विनायकन को वर्ष 2019 में गिरफ्तार किया गया था। उन पर दलित कार्यकर्ता मृदुलादेवी ने आरोप लगाया था कि विनायकन ने उनसे साथ में सोने के लिए पूछा। उस वक्त वह उन्हें एक कार्यक्रम के लिए इनवाइट करने गई थीं। सोशल मीडिया पर मृदुला को काफी सपोर्ट मिला था। इसके बाद कुछ और महिलाओं ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि विनायकन उन पर भी भद्दे कमेंट्स कर चुके हैं।