बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर हो रही ‘ट्रॉलिंग’ से परेशान हैं। उनकी फिल्म ‘जहाँ चार यार’ भी बुरी तरह फ्लॉप हो गई है। स्वरा भास्कर ने कहा कि वो अपनी हालत ऐसी ही महसूस करती हैं, जैसी घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं का होता है। उन्होंने कहा कि इन महिलाओं को भी पता होता है कि ज्यादा कुछ किया नहीं जा सकता। ‘FM Canada’ से बात करते हुए उन्होंने ये बातें कही। उन्होंने ये भी बताया कि वो कई बार अंदर से टूट जाती हैं।
स्वरा भास्कर ने दावा किया कि इन महिलाओं को पता होता है कि उनके साथ क्या होने वाला है और वो इस परिस्थिति से लड़ना सीख लेती हैं। उन्होंने दावा किया कि सोशल मीडिया पर जो लोग उन्हें ट्रॉल करते हैं, वो एक खास विचारधारा से प्रेरित हैं। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें एक एजेंडे के तहत ट्रॉल किया जाता है। बकौल स्वरा भास्कर, वो थेरेपी का लाभ ले रही हैं और ट्विटर पर इनबॉक्स भी नहीं चेक करती हैं। उन्होंने बताया कि वो कमेंट्स भी नहीं पढ़ती हैं।
स्वरा भास्कर ने ये भी कहा कि वो कभी-कभी एक ट्वीट देख कर ही समझ जाती हैं कि कुछ होने वाला है। उन्होंने कहा कि वो एक विचारधारा की लड़ाई लड़ रही हैं, जो उन्होंने ही चुना है। उन्होंने बताया कि वो अपने थेरेपिस्ट से लगातार बातचीत करती रहती हैं और उन्हें इसका फायदा भी होता दिख रहा है। कुछ लोग कह रहे हैं कि स्वरा भास्कर को खुद को अब ‘सोशल मीडिया एक्ट्रेस’ का तमगा दे दें, क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर तो वो चलने से रहीं।
Swara bhaskar’s film #jahanchaaryaar collected ₹50 Lakhs in first week. Means producer will get share of ₹25 lakhs. While producer paid ₹1Cr digital charges to release the film. And budget of the film is ₹14Cr! #Swara has proved that she is No.1 actress in the Bollywood.
— KRK (@kamaalrkhan) September 23, 2022
उधर फिल्म विश्लेषक कमाल आर खान (KRK) ने स्वरा भास्कर की ताज़ा फिल्म ‘जहाँ चार यार’ की कमाई को लेकर तंज कसते हुए उन्हें ‘नंबर-1 अभिनेत्री’ बताया है। KRK ने जानकारी दी कि पहले हफ्ते में ‘जहाँ चार यार’ ने मात्र 50 लाख रुपए की कमाई की है, जिसमें से आधे निर्माताओं की जेब में गए। उन्होंने जानकारी दी कि इस फिल्म का बजट 14 करोड़ रुपए हैं। इसके अलावा निर्माताओं ने 1 करोड़ रुपए डिजिटल चार्ज के रूप में दिए, ताकि इस फिल्म को रिलीज किया जा सके।