Sunday, December 22, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनCholas Are Back... जारी हुआ मणिरत्नम की 'PS 2' का रिलीज डेट, दिखा एक्टर्स...

Cholas Are Back… जारी हुआ मणिरत्नम की ‘PS 2’ का रिलीज डेट, दिखा एक्टर्स का दमदार लुक: ‘PS 1’ ने ₹500 करोड़ कमा मचा दिया था हंगामा

वीडियो प्रोमो में एआर रहमान का बैकग्राउंड संगीत लोगों को खासा पसंद आ रहा है। बता दें कि ये फिल्म सीरीज चोल युग पर आधारित है।

मणिरत्नम द्वारा निर्देशित ‘पोन्नियिन सेल्वन 2 (PS 2)’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। फिल्म 28 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। तमिल के साथ-साथ इसे हिंदी, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा। बता दें कि 30 सितंबर, 2022 को रिलीज हुई ‘PS 1’ ने दुनिया भर में लगभग 500 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जिसके बाद उसे ब्लॉकबस्टर हिट का तमगा मिला था। अब इसका सीक्वल, जो इससे आगे की कहानी बताएगी – रिलीज के लिए तैयार है।

फिल्म का निर्माण करने वाले कंपनी ने बुधवार (28 दिसंबर, 2022) को रिलीज डेट की घोषणा करते हुए लिखा कि अब उन तलवारों को हवा में लहराने का वक्त आ गया है। साथ ही प्रोडक्शन हाउस ने ‘Cholas Are Back’ का हैशटैग भी लगाया। रिलीज डेट की घोषणा करते हुए एक वीडियो प्रोमो भी जारी किया गया, जिसमें विक्रम, कार्ति, जयम रवि और ऐश्वर्या राय को देखा जा सकता है। फिल्म में तृषा कृष्णन भी मुख्य भूमिका में हैं।

वीडियो प्रोमो में एआर रहमान का बैकग्राउंड संगीत लोगों को खासा पसंद आ रहा है। बता दें कि ये फिल्म सीरीज चोल युग पर आधारित है। राजराज चोला को ही ‘पोन्नियिन सेल्वन’ कहा जाता था, जिनका असली नाम ‘अरुलमोझी वर्मन’ था। उनका किरदार जयम रवि ने, जबकि उनके बड़े भाई ‘आदित्य वर्मन’ के किरदार में विक्रम हैं। ये दोनों ही सुंदर चोल के बेटे थे। सुंदर चोल की एक बेटी भी थी, जिसके किरदार में तृषा कृष्णन हैं।

ये फिल्म इसी नाम के एक उपन्यास पर आधारित है, जिसे दो पार्ट्स में बनाया गया। 50-60 के दशक में MGR तो 80 के दशक में कमाल हासन ने इस फिल्म को बनाने की कोशिश की थी, लेकिन ये कई कारणों से संभव नहीं हो पाया। फिल्म का पहला हिस्सा ेमरिका में पाँचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी। साथ ही फिल्म को अच्छी समीक्षाएँ भी मिली थीं। अब इसके दूसरे भाग का सभी को इंतजार है। ‘अमेजन प्राइम’ पर ‘PS 1’ को OTT पर देखा जा सकता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -