जब इंडियन सुपरहीरो की बात आती है तो सबसे पहले हमारे ध्यान में ‘हनुमान’ जी का ही नाम आता है। अब इसी नाम से तेलुगु सिनेंमा में भी पहली सुपरहीरो फिल्म बनने जा रही है। टाइटल है- ‘HANU-MAN’
This time I’m coming with my favourite Genre!! 😊
— Zombie Varma (@PrasanthVarma) May 29, 2021
Fasten your seat belts to dive into a new cinematic universe! 💥
“HANU-MAN”✨
The First Original Superhero Film in Telugu🦸🏻https://t.co/CH4EQA7oDT#HanuManTheFilm #HanuMan#PV4
साउथ इंडियन डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने अपने जन्मदिन पर फिल्म के टाइटल पर टीजर अनाउंस किया है। टीजर में अलग-अलग बर्फीले पहाड़ों को देखा जा सकता है। टीजर के अंत में फिल्म का टाइटल अनाउंस किया गया। साथ ही इस महामारी में रीयल सुपरहीरो को ये टीजर डेडीकेट किया गया। आपको बता दें कि फिल्म के स्टार कास्ट ही घोषणा अभी नहीं की गई है लेकिन जल्द ही की जाएगी।
बात करें प्रशांत वर्मा की तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म कल्कि और Zombie Reddy के डायरेक्शन से की है। अब वो सुपरहीरो HANU-MAN को डायरेक्ट करने जा रहे हैं।
हनु-मान एक सुपरहीरो फिल्म है। प्रशांत वर्मा ने मोशन पोस्टर के जरिए टाइटल शीर्षक और लोगो (Logo) का खुलासा किया है। जैसा कि नाम से पता चलता है, हनु-मान कथित तौर पर पौराणिक कथाओं से प्रेरित है।
शीर्षक और लोगो को साझा करते हुए, प्रशांत वर्मा ने लिखा, “इस बार मैं अपनी पसंदीदा शैली के साथ आ रहा हूँ!! एक नए सिनेमाई ब्रह्मांड में गोता लगाने के लिए अपनी सीट बेल्ट बाँधें! ‘हनु-मान’ तेलुगु में पहली ओरिजिनल सुपरहीरो फिल्म।”
हनु-मान क्या है?
निर्देशक प्रशांत वर्मा ने फिल्म के शीर्षक की घोषणा करते हुए कहा कि यह एक नए सिनेमाई ब्रह्मांड की शुरुआत है, जो कई फिल्मों की ओर इशारा कर रहा है। मोशन पोस्टर हमें हिमालय की एक झलक देते हैं, जो काफी सुंदर है। उसे शब्दों में पिरोना संभव नहीं है। हनु-मान की कास्ट और क्रू का खुलासा होना बाकी है। प्रशांत ने घोषणा की कि यह फिल्म उन सभी सुपरहीरो (डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों) को समर्पित है, जो फ्रंटलाइन पर कोविड-19 महामारी से लड़ रहे हैं।