सिनेमाघरों में बीते शुक्रवार (3 जून, 2022) तीन बड़ी फिल्मों ने दस्तक दी। ये तीन फिल्में विक्रम, सम्राट पृथ्वीराज और मेजर थीं। सम्राट पृथ्वीराज और मेजर के मुकाबले कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म विक्रम ने पहले ही हफ्ते बॉक्स ऑफिस जबरदस्त कमाई की है। फिल्म आज ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। ओपनिंग डे पर वर्ल्ड वाइड 58 करोड़ रुपए कमाने के बाद दूसरे, तीसरे और चौथे दिन भी ‘विक्रम’ ने काफी शानदार कमाई कर डाली है।
ट्रेंड एनालिस्ट रमेश बाला (Ramesh Bala) ट्वीट करते हैं, “विक्रम 2022 में 3 से 4 दिनों में सबसे अधिक कमाई करने वाली तमिल/कॉलीवुड फिल्म है।” रमेश बाला के अनुसार, टॉप गन: मेवरिक (Top Gun: Maverick) और जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन (Jurassic World Dominion) के बाद, विक्रम वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर नंबर 3 पर है।
#Vikram is the highest grossing Tamil movie in #Karnataka in 2022..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) June 7, 2022
विक्रम ने सोमवार को उम्मीद से अधिक कमाई का रिकॉर्ड बनाया। फिल्म तमिलनाडु से बाहर बेहतर प्रदर्शन कर रही है। ‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण राज्यों में फिल्म ने सोमवार (6 जून, 2022) को लगभग 11 से 11.25 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं पूरे भारत में 19 करोड़ रुपए की कमाई की। बात करें केवल तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस की, तो फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन 7.54 करोड़ के बिजनेस के साथ कुल 59.91 करोड़ कमा लिए हैं। इसके अलावा फिल्म ने सोमवार को विदेशों में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 195 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है। रिलीज के पाँचवें दिन फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई।
#Vikram TN Box Office
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) June 7, 2022
PASSESS the Monday test.
Day 1 – ₹ 20.61 cr
Day 2 – ₹ 14.47 cr
Day 3 – ₹ 17.29 cr
Day 4 – ₹ 7.54 cr
Total – ₹ 59.91 cr
कमल हासन अभिनीत फिल्म विक्रम का डायरेक्शन लोकेश कनगराज ने किया है। लोकेश कनगराज ने फिल्म के लेखक भी हैं। फिल्म में कमल हासन ने एक रिटायर रॉ एजेंट का रोल निभाया है। कमल हासन के अलावा विजय सेतुपति और फहद फासिल ने भी फिल्म में अहम भूमिका में हैं।
TOP 3 – *Opening Weekend* Biz – 2022 Release…
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 6, 2022
1. #BhoolBhulaiyaa2: ₹ 55.96 cr [non-holiday]
2. #SamratPrithviraj ₹ 39.40 cr [non-holiday]
3. #GangubaiKathiawadi: ₹ 39.12 cr [non-holiday]#Hindi films. Nett BOC. #India biz. pic.twitter.com/ownEqzVS7P
बता दें कि थियेटर में रिलीज हुई फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन ओपनिंग डे पर ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह गिर गई। 4 हजार से अधिक स्क्रीन पर रिलीज हुई फिल्म को दर्शक नहीं मिल पा रहे हैं। वहीं इसके मुकाबले कमांडो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित फिल्म मेजर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म में अदिवी सेष (Adivi Sesh) लीड रोल में हैं।