हाल ही में बालाकोट में IAF के हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भाषण देते हुए एक कविता की पंक्ति ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की’ का इस्तेमाल किया था। जिसके ज़रिए उन्होंने देश के लोगों को आश्वासन दिया था कि उनके हाथ में देश सुरक्षित है। अब इन्हीं पंक्तियों को लयबद्ध करने का कार्य स्वयं लता मंगेशकर ने किया हैं।
जी हाँ। लता मंगेशकर ने सेना के जवानों को समर्पित करते हुए इन पंक्तियों को अपनी आवाज़ में रिकॉर्ड किया है। जिसे बीजेपी अपनी चुनाव कैंपेन का गीत बनाएगी। लता मंगेश्कर ने अपना यह गाना ट्विटर पर शेयर किया हैं।
सौगंध मुझे इस मिट्टी की – https://t.co/vUixy4Ch5d
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) March 30, 2019
अपनी ऑडियो में इस गाने को गाने से पहले लता कहती हैं कि पिछले दिनों वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण सुन रही थी, जिसमें उन्होंने एक कविता की कुछ पंक्तियाँ कही थीं, जो उन्हें वास्तव में हर भारतीय की मन की बात लगी।
उन्होंने कहा कि वो पंक्तियाँ वाकई उनके मन को छू गई। उन्होंने उसे रिकॉर्ड किया है। साथ ही देश के वीर जवानों को और देश की जनता को समर्पित करते हुए उन्होंने गाने को शुरू किया।
Inspired by PM @narendramodi‘s speech, @mangeshkarlata pays moving tribute to jawans
— Times of India (@timesofindia) March 30, 2019
Read: https://t.co/JNiElKYyOn pic.twitter.com/Ocla11FS6w
सरस्वती का दूसरा रूप कही जाने वाली लता मंगेशकर की आवाज़ में यह कविता और उसकी पंक्तियाँ किसी भी व्यक्ति के भीतर राष्ट्र प्रेम जगाने के लिए काफ़ी है। याद दिला दें कि प्रधानमंत्री के जिस भाषण पर लता मंगेशकर ने यह गीत लयबद्ध किया है। उसमें पीएम ने कहा था, “2014 के मेरे उन शब्दों को माँ भारती के वीरों को नमन करते हुए आज मैं फिर से दोहरा रहा हूँ। सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूँगा, मैं देश नहीं रुकने दूँगा, मैं देश नहीं झुकने दूँगा। मेरा वचन है भारत माँ को। तेरा शीश झुकने नहीं दूँगा।”
मोदी के मुख से की इन पंक्तियों को सुनकर लोगों ने खूब तालियाँ बजाईं थी और काफ़ी समय मोदी की आवाज में इन पंक्तियों की गूँज न्यूज़ चैनल्स पर सुनाई पड़ती रहती थी।