Friday, November 8, 2024
Homeविविध विषयअन्यअब वाघा जैसी परेड गुजरात में भी, दिखेगा जवानों का शौर्य: अमित शाह ने...

अब वाघा जैसी परेड गुजरात में भी, दिखेगा जवानों का शौर्य: अमित शाह ने पाकिस्तान बॉर्डर पर व्यू प्वाइंट का किया उद्‌घाटन

अमित शाह ने नडाबेट में नादेश्वरी माता मंदिर का भी दौरा किया और पूजा-अर्चना की। 'सीमा दर्शन प्रोजेक्ट' के तहत यह गुजरात का पहला बॉर्डर व्यू प्वाइंट है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (10 अप्रैल 2022) को गुजरात के बनासकांठा जिले के नडाबेट में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर व्यू प्वाइंट का उद्घाटन किया। यह गुजरात का पहला बॉर्डर प्वाइंट है। यहाँ बॉर्डर की फोटो गैलरी और हथियारों समेत टैंकों का प्रदर्शन किया जाएगा।

इस अवसर पर बोलते हुए अमित शाह ने परियोजना को पूरा करने के लिए पीएम मोदी को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि बहुउद्देशीय पर्यटन परियोजना पीएम मोदी के प्रत्यक्ष मार्गदर्शन में पूरी हुई। उन्होंने हमारी सीमाओं की रक्षा करने वाले बीएसएफ जवानों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि देश की संप्रभुता की रक्षा करने वाले बीएसएफ के जवानों के कारण देश नई ऊँचाइयों को प्राप्त कर रहा है।

इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राज्य के पर्यटन मंत्री पुनेश मोदी, बीएसएफ के महानिदेशक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अमित शाह ने नडाबेट में नादेश्वरी माता मंदिर का भी दौरा किया और पूजा-अर्चना की। ‘सीमा दर्शन प्रोजेक्ट’ के तहत यह गुजरात का पहला बॉर्डर व्यू प्वाइंट है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नडाबेट बॉर्डर व्यू पॉइंट पंजाब के अटारी-वाघा बॉर्डर से काफी अलग होगा, जहाँ परेड में पाकिस्तानी सेना भी भाग लेती है। नडाबेट में पाकिस्तानी सेना भाग नहीं लेगी और सीमा सुरक्षा बल (BSF) भारतीय बलों का प्रतिनिधित्व करेगा। नडाबेट का व्यू प्वाइंट भारत-पाकिस्तान सीमा से केवल 20 से 25 किलोमीटर पहले बनाया गया है। नडाबेट पर आने वाले पर्यटकों को बीएसएफ जवानों से संवाद करने, उनके जीवन व बहादुरी को नजदीक से देखने का मौका मिलेगा। यह प्रोजेक्ट गुजरात पर्यटन द्वारा बनासकांठा जिले के नडाबेट के निकट सुई गाँव में 125 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित की गई है।

गुजरात स्टेट टूरिज्म के एमडी आलोक कुमार पांडे ने इस मामले पर बात करते हुए कहा, “यहाँ एक खास बिल्डिंग तैयार की गई है, जिसमें गुजरात के इतिहास से जुड़ी हर तरह की जानकारी स्टोर की गई है।” उन्होंने यह भी कहा कि यह विचार क्षेत्र के युवाओं को बीएसएफ या भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा। लोगों को हमारी सीमा पर बीएसएफ जवानों के जीवन और कार्य को देखने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से इस परियोजना की शुरुआत की गई है।

इसके अलावा BSF को समर्पित एक संग्रहालय भी तैयार किया गया है। इसमें मिग-27 लड़ाकू जेट और बीएसएफ के विभिन्न स्तंभों सहित सशस्त्र बलों द्वारा उपयोग किए जाने वाले वाहनों और विमानों को प्रदर्शित किया गया है। अमित शाह ने कहा कि पायलट परियोजना अगले 10 सालों में 5 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जो बीदर किला ASI की संपत्ति, उसके 17 ‘स्मारकों’ को अपनी प्रॉपर्टी बता रहा है कर्नाटक वक्फ बोर्ड: किसानों की 1200 एकड़ जमीन पर...

कर्नाटक वक्फ बोर्ड ने अब राज्य के ऐतिहासिक बीदर किले के अंदर स्थित 17 स्मारकों को अपनी संपत्ति के रूप में चिन्हित किया है।

चीनी दूतावास में फिर हुई पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ की पेशी? अपने नागरिकों पर लगातार हमले से नाराज है बीजिंग, बता चुका है ‘असहनीय’

कराची में चीनी नागरिकों पर हमले के बाद इस्लामाबाद स्थित चीनी राजदूत ने पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ को बुलाया और फटकार लगाई।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -