Sunday, December 22, 2024
Homeविविध विषयअन्यInd Vs Aus तीसरा टेस्ट होगा या नहीं? हार से बौखलाया ऑस्ट्रेलिया भारतीय टीम...

Ind Vs Aus तीसरा टेस्ट होगा या नहीं? हार से बौखलाया ऑस्ट्रेलिया भारतीय टीम को अस्थिर करने के लिए थोप रहा नए प्रतिबंध

रोहित शर्मा के साथ-साथ 4 अन्य खिलाड़ियों पर प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया। इसके बाद BCCI और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट को लेकर...

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेटरों पर कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ कर रेस्टॉरेंट में भोजन करने का आरोप लगा है, जिसे BCCI ने नकार दिया है। भारतीय टीम को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के साथ गुरुवार (जनवरी 7, 2021) से तीसरा टेस्ट मैच खेलना है। उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रशासन टीम इंडिया के क्रिकेटरों पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगा रहा है, जिससे वो नाराज़ हैं। ब्रिस्बेन में चौथे और अंतिम टेस्ट मैच से पहले सख्त क्वारंटाइन थोपे जाने से भारतीय क्रिकेटर आक्रोशित हैं।

उधर सिडनी के उत्तरी इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने मैच को स्थानांतरित करने से इनकार किया है। सोमवार को दोनों ही देशों के खिलाड़ी न्यू साउथ वेल्स के लिए निकलेंगे। वहाँ कोरोना संक्रमण के 8 नए मामलों के सामने आने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर नियम सख्त कर दिए गए हैं। उधर क्वींसलैंड ने न्यू साउथ वेल्स के साथ अपनी सीमाएँ बंद कर दी हैं।

जहाँ क्वींसलैंड की राजधानी ब्रिस्बेन है, वहीं न्यू साउथ वेल्स की राजधानी सिडनी है। अब ऑस्ट्रेलियन मीडिया में रिपोर्ट्स चल रही है कि भारतीय खिलाड़ी पिछले 6 महीनों से ही किसी न किसी प्रकार के क्वारंटाइन का सामना कर रहे हैं, ऐसे में वो और सख्त लॉकडाउन के लिए तैयार नहीं हैं। भारतीय टीम के क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले 14 दिन के क्वारंटाइन का पालन किया था, लेकिन उन्हें एडिलेड, कैनबरा, सिडनी और मेलबर्न में खासी छूट मिली थी।

शनिवार को अचानक से खबर आई कि 5 भारतीय खिलाड़ी मेलबर्न के एक रेस्टॉरेंट में नए साल के मौके पर भोजन करते दिखे, जिसके बाद उप-कप्तान रोहित शर्मा, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, हाल ही में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले शुभमन गिल, विकेटकीपर ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज नवदीन सैनी पर प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया। एक सीनियर BCCI अधिकारी ने PTI को बताया कि तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को अस्थिर करने के लिए ये सब किया जा रहा है।

बता दें कि पिछले टेस्ट मैच में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक लगाया था और भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी। न्यू साउथ वेल्स के एक्टिंग प्रीमियर जॉन बरिलारो ने कहा है कि 20,000 दर्शकों के सामने सिडनी में मैच का आयोजन होगा। CA और BCCI का कहना है कि दोनों बोर्ड मिल कर मामले की जाँच कर रहे हैं।अभी दोनों टीमों को अलग-अलग क्वारंटाइन में रखा गया है।

बता दें कि युट्यूबर नवलदीप सिंह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि उनके सामने पाँचों क्रिकेटर रेस्टॉरेंट में एक मेज पर भोजन कर रहे थे। इस दौरान अपनी खुशी जाहिर करते हुए भारतीय टीम के फैन ने क्रिकेट के दिग्गजों $118.69 (₹6,681.66) के बिल रेस्टोरेंट में भर दिया। उन्होंने लिखा, ‘‘उन्हें (खिलाड़ियों को) पता नहीं है लेकिन मैंने उनके टेबल का बिल चुका दिया है। इतना तो मैं अपने सुपरस्टार्स के लिए कर ही सकता हूँ।’’

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -