ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेटरों पर कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ कर रेस्टॉरेंट में भोजन करने का आरोप लगा है, जिसे BCCI ने नकार दिया है। भारतीय टीम को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के साथ गुरुवार (जनवरी 7, 2021) से तीसरा टेस्ट मैच खेलना है। उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रशासन टीम इंडिया के क्रिकेटरों पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगा रहा है, जिससे वो नाराज़ हैं। ब्रिस्बेन में चौथे और अंतिम टेस्ट मैच से पहले सख्त क्वारंटाइन थोपे जाने से भारतीय क्रिकेटर आक्रोशित हैं।
उधर सिडनी के उत्तरी इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने मैच को स्थानांतरित करने से इनकार किया है। सोमवार को दोनों ही देशों के खिलाड़ी न्यू साउथ वेल्स के लिए निकलेंगे। वहाँ कोरोना संक्रमण के 8 नए मामलों के सामने आने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर नियम सख्त कर दिए गए हैं। उधर क्वींसलैंड ने न्यू साउथ वेल्स के साथ अपनी सीमाएँ बंद कर दी हैं।
जहाँ क्वींसलैंड की राजधानी ब्रिस्बेन है, वहीं न्यू साउथ वेल्स की राजधानी सिडनी है। अब ऑस्ट्रेलियन मीडिया में रिपोर्ट्स चल रही है कि भारतीय खिलाड़ी पिछले 6 महीनों से ही किसी न किसी प्रकार के क्वारंटाइन का सामना कर रहे हैं, ऐसे में वो और सख्त लॉकडाउन के लिए तैयार नहीं हैं। भारतीय टीम के क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले 14 दिन के क्वारंटाइन का पालन किया था, लेकिन उन्हें एडिलेड, कैनबरा, सिडनी और मेलबर्न में खासी छूट मिली थी।
शनिवार को अचानक से खबर आई कि 5 भारतीय खिलाड़ी मेलबर्न के एक रेस्टॉरेंट में नए साल के मौके पर भोजन करते दिखे, जिसके बाद उप-कप्तान रोहित शर्मा, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, हाल ही में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले शुभमन गिल, विकेटकीपर ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज नवदीन सैनी पर प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया। एक सीनियर BCCI अधिकारी ने PTI को बताया कि तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को अस्थिर करने के लिए ये सब किया जा रहा है।
बता दें कि पिछले टेस्ट मैच में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक लगाया था और भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी। न्यू साउथ वेल्स के एक्टिंग प्रीमियर जॉन बरिलारो ने कहा है कि 20,000 दर्शकों के सामने सिडनी में मैच का आयोजन होगा। CA और BCCI का कहना है कि दोनों बोर्ड मिल कर मामले की जाँच कर रहे हैं।अभी दोनों टीमों को अलग-अलग क्वारंटाइन में रखा गया है।
According to the strict biosecurity protocols set by Cricket Australia, players are allowed to sit outside but not allowed to dine inside restaurants.#INDvAUShttps://t.co/PW9A6h93my
— WION (@WIONews) January 2, 2021
बता दें कि युट्यूबर नवलदीप सिंह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि उनके सामने पाँचों क्रिकेटर रेस्टॉरेंट में एक मेज पर भोजन कर रहे थे। इस दौरान अपनी खुशी जाहिर करते हुए भारतीय टीम के फैन ने क्रिकेट के दिग्गजों $118.69 (₹6,681.66) के बिल रेस्टोरेंट में भर दिया। उन्होंने लिखा, ‘‘उन्हें (खिलाड़ियों को) पता नहीं है लेकिन मैंने उनके टेबल का बिल चुका दिया है। इतना तो मैं अपने सुपरस्टार्स के लिए कर ही सकता हूँ।’’