T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप चल रहा है। भारत ने बांग्लादेश को 5 रनों से हरा दिया है। हार मानने के बजाय बांग्लादेशी विराट कोहली का नाम लेकर ‘फेक फिल्डिंग (fake fielding)’ और 5 रन का रोना रो रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में खेले गए 2 नवंबर के मैच में ‘फेक फिल्डिंग’ वाली यह बात 7वें ओवर में हुई, ऐसा बांग्लादेशियों का आरोप है। अक्षर पटेल की बॉल पर लिटन दास ने ऑफ साइड पर शॉट खेला था। अर्शदीप ने फिल्डिंग करते हुए बॉल को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की ओर फेंका। इसी बीच विराट कोहली ने भी बॉल को थ्रो करने का इशारा किया। बवाल ‘थ्रो करने के इसी इशारे (Virat Kohli fake fielding)’ को लेकर है।
मजेदार बात यह है कि मैच के दौरान इसकी शिकायत न तो दोनों बांग्लादेशी बैट्समैन ने की, ना ही दोनों अंपायर ने इसे देखा। ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, यही कारण है कि इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। इसके उलट सोशल मीडिया और बांग्लादेशी मीडिया में यह लिखा जा रहा है कि कोहली की इस ‘फेक फिल्डिंग’ को लेकर उस समय नजमुल हुसैन शैंटो ने अंपायर से शिकायत की थी, लेकिन उसे अनसुना कर दिया गया।
@imVkohli was spotted distracting a #Bangladeshi batsman by doing "fake fielding" As per the law, #India was supposed to be given 5 runs penalty for such a shameful act by Kohli. The on-field umpires didn't even care to recheck and instantly denied taking any action.#INDvsBAN‼️ pic.twitter.com/2qc4bU9NC8
— Nayon Sorkar 🇧🇩 #ClimateJustice (@NayonSorkarBD) November 2, 2022
Kohli was spotted distracting Shanto by "fake fielding." As per the law, India was supposed to be given 5 runs penalty for such a shameful. But guess what? The on-field umpires didn't even care to recheck and instantly denied taking any action. #cheating #T20WorldCup #INDvBAN pic.twitter.com/A5MPAIilE8
— Nazmus Sajid Chowdhury (@nazmussajid) November 2, 2022
मैच हारने के बाद बांग्लादेशी क्रिकेटर नुरुल हसन ने मीडिया से विराट कोहली की ‘फेक फिल्डिंग’ पर बात की। बारिश, खिलाड़ियों का मोमेंटम, गीली आउटफिल्ड आदि की बात करते हुए नुरुल हसन ने फ्री के 5 रन वाली बात कर दी। बांग्लादेशियों को और वहाँ की मीडिया को इससे मसाला मिल गया। लगे रोने-धोने।
क्या होती है ‘फेक फिल्डिंग’?
ICC के नियम 41.5 यह कहता है – “जानबूझकर बैट्समैन की एकाग्रता भंग करना, धोखा देना या उसे बाधा पहुँचाना प्रतिबंधित है।” इसमें आगे लिखा गया है कि यदि ऐसा किया जाता है तो अंपायर उस बॉल को डेड बॉल घोषित कर सकते हैं, बैटिंग कर रही टीम को 5 रन दिया जा सकता है।
बांग्लादेशी क्रिकेटर नुरुल हसन को लेकिन शायद यह नहीं पता था कि ‘फेक फिल्डिंग’ के इसी नियम में यह भी स्पष्ट लिखा गया है – “यह दोनों अंपायरों में से किसी एक को तय करना है कि खेल के दौरान जानबूझकर बैट्समैन की एकाग्रता भंग की गई है या नहीं, धोखा दिया गया है या नहीं या उसे बाधा पहुँचाई गई है या नहीं।”
खेल के बाद मैच रेफरी या कोई दूसरे ‘फेक फिल्डिंग’ को लेकर फैसला नहीं सुना सकते। यही कारण है कि कप्तान शाकिब अल हसन ने टीम की हार को स्वीकार किया और मीडिया के सामने ऐसी कोई बात नहीं की।
हार बांग्लादेश की, मातम पाकिस्तान में
‘फेक फिल्डिंग’ को लेकर बांग्लादेशियों से ज्यादा पाकिस्तानी रो रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके आईसीसी के नियमों का हवाला दे रहे।
Fake fielding. 5 run penalty. Missed by umpires. Of course. https://t.co/KgRBHz9jv3
— Dennis Fake Fielding (@DennisCricket_) November 2, 2022
So this is what Bangladesh's player, Nurul Hassan was talking about in the presser that umpires didn't listen on fake fielding by Kohli. According to ICC rules, there should have been 5 penalty runs here. Bangladesh lost by 5 runs in the end. pic.twitter.com/3GdnuluQuH
— Hassan Cheema (@Gotoxytop1) November 2, 2022
पाकिस्तानियों को समझना चाहिए कि उनके यहाँ तो शोएब अख्तर भी अपनी बात से पलटा खा जाते हैं, फिर भी लगे पड़े हैं बेचारे… उनका दुख खत्म ही नहीं हो रहा!