IAF ने लॉन्च किया Air Combat गेम, विंग कमांडर अभिनंदन भी आएँगे नज़र

Indian Air Force ने लॉन्च किया Air Combat गेम

भारतीय वायु सेना के चीफ़ बीरेंद्र सिंह धनोआ ने आज (जुलाई 31, 2019) “Indian Air Force: A cut above” नाम का एयर कॉम्बेट गेम लॉन्च किया। ये गेम एंड्रायड और IOS दोनों डिवाइस में आसानी से खेला जा सकेगा। IAF ने अपने कामकाज के बारे में युवाओं को बताने और उन्हें सेना की नौकरी के प्रति आकर्षित करने के लिए यह गेम बनाया है।

https://twitter.com/IAF_MCC/status/1152439645252157440?ref_src=twsrc%5Etfw

IAF ने ट्वीट कर इस 3डी गेम को लॉन्च करने की जानकारी दी। इससे पहले 20 जुलाई को IAF ने इस गेम को लेकर 1.41 मिनट का वीडियो ट्वीट किया गया था। जिसमें ‘I AM AN WARRIOR’ के नाम पर बालाकोट हमले में अभिनंदन द्वारा दिखाई जांबांजी का जिक्र था। इस गेम में ग्राफिक विजुअल्स और एनिमेशन के जरिए बालाकोट एयर स्ट्राइक और कैप्टन अभिनंदन के पाकिस्तान घुसने की पूरी घटना को दर्शाया गया है। इस गेम में अभिनंदन दुश्मनों का खात्मा करते दिखाए गए हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1156446736023470080?ref_src=twsrc%5Etfw

गेम को फिलहाल मोबाइल के लिए तैयार किया गया है। जिसमें ट्रेनिंग के अलावा सिंगल प्लेयर और फ्री फ्लाइट का मोड शामिल है। खेल के दौरान प्लेयर पायलट होगा और एयरक्राफ्ट को टच कंट्रोल या ऑन-स्क्रीन बटन से कंट्रोल किया जा सकेगा। गेम ट्रेनिंग सेशन के दौरान प्लेयर्स को सिखाया जाएगा कि एयरक्राफ्ट हैंडल कैसे करते हैं।

https://twitter.com/IAF_MCC/status/1156519257389187074?ref_src=twsrc%5Etfw

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस गेम की शुरुआत विंग कमांडर अभिनंदन के उसी मिग-21 से होगी, जिसने पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया था। इस गेम में अभिनंदन मिग-21 के साथ खड़े नजर आएँगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले यह गेम सिंगल प्लेयर मोड में उपलब्ध होगा और बाद में इसे मल्टी प्लेयर मोड के लिए भी डेवलप किया जाएगा। मल्टी प्लेयर में इस गेम को खेलने वाले पबजी और अन्य खेलों की तरह इसमें भी एक दूसरे से ऑनलाइन जुड़कर कनेक्ट हो पाएँगे। लेकिन अभी फिलहाल कुछ समय तक के लिए सिर्फ़ सिंगल प्लेयर वर्जन जारी किया गया है। बताया जा रहा है मल्टी प्लेयर का फीचर अक्टूबर तक लॉन्च किया जाएगा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया