Friday, November 15, 2024
Homeविविध विषयअन्यआसमान में लाॅन्च हुई वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी, 5 अक्टूबर को पहला मैच-19...

आसमान में लाॅन्च हुई वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी, 5 अक्टूबर को पहला मैच-19 नवंबर को फाइनलः नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मैच भारत के 10 शहरों में खेले जाएँगे। ये शहर हैं- अहमदाबाद, हैदराबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ 8 अक्टूबर को पहला मैच खेलकर अपने विश्व कप के सफर आगाज करेगी।

वनडे क्रिकेट के वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) का इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शेड्यूल जारी कर दिया है। 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से इसकी शुरुआत होगा। फाइनल 19 नवंबर को होगा। भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा। पाकिस्तान और भारत की टक्कर 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी। इससे पहले ICC ने विश्व कप ट्रॉफी को अंतरिक्ष में भेजकर इसकी लॉन्चिंग की। अब इस ट्रॉफी को दुनियाभर के 18 देशों में भेजा जाएगा।

भारत की मेजबानी में होने वाला इस टूर्नामेंट में 46 दिनों में 48 मुकाबले होंगे। वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी लॉन्च कर दी गई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शानदार लैंडिंग से पहले ट्राॅफी को पृथ्वी की सतह से 120000 फीट की ऊँचाई पर लाॅन्च किया गया। अब इस ट्रॉफी को दुनियाभर के 18 देशों में भेजा जाएगा।

विश्व क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी ऑफिशियल ट्रॉफी को अंतरिक्ष में भेजकर उसकी लॉन्चिंग की गई हो। ट्रॉफी लॉन्चिंग की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में क्रिकेट फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही हैं। अब इस ट्रॉफी को दुनिया भर के 18 देशों में भेजा जाएगा। यह किसी भी ICC ट्रॉफी का सबसे लंबा टूर होगा।

बीसीसीआई सचिव जय शाह है ट्रॉफी लॉन्चिंग का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है,  “क्रिकेट जगत के लिए यह एक अनोखा पल है। क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी को अंतरिक्ष में भेजा गया है। यह अंतरिक्ष में भेजी जाने वाली पहली आधिकारिक ट्रॉफी है। वास्तव में भारत में होने आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी टूर की बेहद शानदार शुरुआत हुई है।”

वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल

ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मैच भारत के 10 शहरों में खेले जाएँगे। ये शहर हैं- अहमदाबाद, हैदराबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ 8 अक्टूबर को पहला मैच खेलकर अपने विश्व कप के सफर आगाज करेगी। इसके बाद, दूसरा मैच 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के साथ होगा। वहीं, तीसरा और सबसे बड़ा मुकाबला 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होगा। चौथे मैच में भारत बांग्लादेश से भिड़ेगा। यह मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा।

5वाँ मैच 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और छठवाँ मुकाबला इंग्लैंड के साथ 29 अक्टूबर को होगा। इसके अलावा, 7वें मैच में 2 नवंबर को क्वालीफायर खेलकर आने वाली दूसरी टीम से होगा। वहीं, 8वाँ मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ 5 नवंबर को तथा 9वाँ और आखिरी लीग मैच 11 नवंबर को क्वालीफायर जीतकर आने वाली पहली टीम से होगा। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल 15 और 16 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े और कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जाएँगे। फाइनल मुकाबला 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

‘छिछोरे’ कन्हैया कुमार की ढाल बनी कॉन्ग्रेस, कहा- उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया: चुनावी सभा में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर की...

कन्हैया ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, "हम धर्म बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और डेप्युटी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हैं।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -