Friday, November 15, 2024
Homeविविध विषयअन्य'भारत के PM चाहें तो हमारा क्रिकेट समाप्त हो जाएगा': रमीज राजा ने बताया-...

‘भारत के PM चाहें तो हमारा क्रिकेट समाप्त हो जाएगा’: रमीज राजा ने बताया- असल में किसके पैसे से चल रहा PCB

"हमारा क्रिकेट अभी आईसीसी की फंडिंग पर निर्भर है। जब मैं बही-खातों को देखता हूँ तो बहुत डर जाता हूँ क्योंकि इसमें स्थानीय कारोबारियों का योगदान कम होता है।"

पाकिस्तान की सीनेट की स्थायी समिति की बुधवार (6 अक्टूबर 2021) को बैठक हुई। इसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा ने आशंका जताई कि अगर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहें तो वे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पतन का कारण बन सकते हैं। राजा ने इस तथ्य का खुलासा किया कि पीसीबी को 50 फीसदी फंडिंग आईसीसी करता है, जबकि खुद आईसीसी की 90 फीसदी फंडिग इंडियन मार्केट से होती है। राजा ने कहा, “एक तरह से भारत के कारोबारी घराने पाकिस्तान का क्रिकेट बोर्ड चला रहे हैं।”

उन्होंने आगे टिप्पणी की, “कल को अगर भारतीय प्रधानमंत्री फंडिंग रोकने का फैसला करते हैं तो पीसीबी समाप्त हो जाएगा।” हाल ही में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की अंतरराष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट टीम द्वारा पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार करने की घटना का भी जिक्र रमीज राजा ने किया। राजा ने कहा, “उन्होंने 2 मिनट में पैक किया और चले गए। ऐसा इसलिए है, क्योंकि उन्हें पाकिस्तान में कोई दिलचस्पी नहीं है और इसका कारण यह है कि हमारी अर्थव्यवस्था सही नहीं है।”

जब राजा से आईसीसी में पाकिस्तान के योगदान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का आईसीसी में कोई भी योगदान नहीं है।

राजा ने कराची के कारोबारियों से की बात

इस सप्ताह की शुरुआत में पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में कराची के व्यापारिक समुदाय से रमीज राजा ने बात की थी। उन्होंने उनसे पाकिस्तान को क्रिकेट की दुनिया का एक महाशक्ति बनाने में मदद करने की अपील की थी। पीसीबी प्रमुख ने कहा, “हमारा क्रिकेट अभी आईसीसी की फंडिंग पर निर्भर है। जब मैं बही-खातों को देखता हूँ तो बहुत डर जाता हूँ क्योंकि इसमें स्थानीय कारोबारियों का योगदान कम होता है।”

न्यूजीलैंड पर बना रहा दबाव

न्यूजीलैंड की टीम द्वारा सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने से इनकार करने के बाद अब पाकिस्तान फिर से उस पर दौरे को रिशेड्यूल करने का दबाव बना रहा है। राजा ने उसी ब्रीफिंग में कहा कि एक हफ्ते में अच्छी खबर होगी। उन्होंने कहा, “मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष को कड़े शब्दों में एक पत्र लिखा है, जिसमें मैंने उल्लेख किया है कि आईसीसी पश्चिमी ब्लॉक की राजनीतिक शाखा बन गई है और केवल एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी बनकर रह गई है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

‘छिछोरे’ कन्हैया कुमार की ढाल बनी कॉन्ग्रेस, कहा- उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया: चुनावी सभा में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर की...

कन्हैया ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, "हम धर्म बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और डेप्युटी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हैं।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -