Sunday, June 30, 2024
Homeविविध विषयअन्यजिसको तड़पा-तड़पाकर मारा उसकी गर्भवती पत्नी लगा रही न्याय की गुहार, इधर पुलिस की...

जिसको तड़पा-तड़पाकर मारा उसकी गर्भवती पत्नी लगा रही न्याय की गुहार, इधर पुलिस की कैद में भी मेकअप कर रही हिरोइन पवित्रा: गिरफ्तारी के बाद मुस्कुराती दिखी थी

कर्नाटक पुलिस ने नोटिस में महिला पुलिस इंस्पेक्टर से जवाब माँगा है कि जिस दिन पवित्रा को उनके घर से थाने लेकर आना था उस दिन उन्होंने उसे मेक अप क्यों करने दिया। कर्नाटक पुलिस ने इस लापरवाही के लिए जवाब माँगा है। साथ ही कहा है कि जब पवित्रा ऐसा कर रही थीं तो उन्हें रोका जाना चाहिए था।

रेणुकास्वामी तड़प-तड़पकर मर गया। कन्नड़ हीरो दर्शन का फैन होना उसकी जिंदगी को लील गया। उसकी गर्भवती पत्नी न्याय की गुहार लगा रही है। दूसरी ओर इस हत्या में गिरफ्तार हिरोइन पवित्रा गौड़ पुलिस की हिरासत में भी मेकअप कर रही है। वैसे पवित्रा के लिए ये बेशर्मी नई नहीं है। जब उसे गिरफ्तार किया गया था वह तब भी मुस्कुरा रही थी।

पिछले दिनों कर्नाटक में हुए फैन मर्डर केस की मुख्य आरोपिता कन्नड़ एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा पुलिस की हिरासत में मेकअप में हँसते हुए मीडिया के सामने आई थीं। उनकी फोटो देखने के बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठे थे कि इतना बड़ा कांड करने के बाद उन्हें कोई पछतावा तक नहीं है। अब उनकी उसी फोटो को लेकर एक महिला सब-इंस्पेक्टर को कर्नाटक पुलिस ने नोटिस जारी किया है

कर्नाटक पुलिस ने नोटिस में महिला पुलिस इंस्पेक्टर से जवाब माँगा है कि जिस दिन पवित्रा को उनके घर से थाने लेकर आना था उस दिन उन्होंने उसे मेक अप क्यों करने दिया। कर्नाटक पुलिस ने इस लापरवाही के लिए जवाब माँगा है। साथ ही कहा है कि जब पवित्रा ऐसा कर रही थीं तो उन्हें रोका जाना चाहिए था।

पुलिस ने बताया है कि उस दिन जब महिला पुलिस पवित्रा को लेने गई थीं तो उसने वॉशरूम जाने की परमिशन माँगी थी। इसके बाद वो जब निकली तो उसके चेहरे पर मेकअप था। उन्होंने यह भी बताया कि पवित्रा जब पुलिस कस्टडी के दौरान महिला राज्य गृह में सोने के लिए जाती है तो आते हुए मेक अप लगाती है।

ये भी जानकारी दी गई कि पवित्रा गौड़ा हर रात को स्टेट होम में रुकती थी, जहाँ वह शायद अपना मेकअप बैग रखती थी। महिला पीएसआई हर दिन सुबह वहाँ जाकर उसे एपी नगर पुलिस स्टेशन लेकर जाती थी। ऐसे में महिला पीएसआई पवित्रा को रोक सकती थी। उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया, इसीलिए उन्हें नोटिस भेजा गया है।

कर्नाटक रेणुकास्वामी मर्डर केस

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में रेणुकास्वामी नाम के फैन को मारने के आरोप में कन्नड़ के मशहूर अभिनेता दर्शन, उनकी पत्नी पवित्रा और उनके अन्य 15 लोग न्यायिक हिरासत में हैं। पुलिस की जाँच में यही सामने आया है कि रेणुकास्वामी अपने पसंदीदा एक्टर दर्शन का घर टूटते नहीं देख सकता था, इसी खुंदस में उसने पवित्रा को गंदे मैसेज भेजना शुरू किया और जब दर्शन को इस बारे में पता चला तो उसने अपने साथियों से कहकर रेणुकास्वामी का अपहरण करवाया और फिर उसे निर्ममता से मौत के घाट उतार दिया गया। बाद में शव को नाले किनारे फेंक दिया गया।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

Boom Boom बुमराह… दक्षिण अफ्रीका को भारत ने जीत की ट्रेन से उतारा, T20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी रोहित एन्ड कंपनी: फॉर्म में दिखे...

अक्षर पटेल को प्रमोट कर पाँचवें नंबर पर उतारा गया और उन्होंने इसका बखूबी फायदा उठाते हुए 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 31 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली।

‘उनका गुस्सा मीडिया टायकून्स से था’: राहुल गाँधी से अपमानित होने के बाद भी उनका बचाव कर रहीं पत्रकार मौसमी सिंह, वफादारी दिखाने के...

मौसमी सिंह ने कहा, "कॉन्ग्रेस भी कहती आई है और राहुल गाँधी ने भी इसे बार-बार दोहराया है कि उनकी छवि को बिगाड़ने में मीडिया का बड़ा योगदान रहा।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -