Saturday, November 23, 2024
Homeविविध विषयअन्यIPL 2024: चेन्नई में कौन बनेगा चैंपियन? विस्फोटक बल्लेबाजी में SRH आगे, लेकिन KKR...

IPL 2024: चेन्नई में कौन बनेगा चैंपियन? विस्फोटक बल्लेबाजी में SRH आगे, लेकिन KKR के पास स्पीड ब्रेकर, जानें-पिच से लेकर फाइनल के X फैक्टर्स

हैदराबाद की कमान विश्व विजेता कप्तान पैट कमिंस संभाल रहे हैं, तो केकेआर की कप्तानी श्रेयस अय्यर।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का खिताबी मुकाबला रविवार (26 मई 2024) को चेन्नई में खेला जाना है। इस साल केकेआर टॉप पर रहते हुए फाइनल में पहुँची है, तो SRH दूसरे स्थान पर रहते हुए। खास बात ये है कि केकेआर ने अब तक इस साल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों में ही उसे जीत मिली है। लीग मैचों के दौरान दोनों टीमों के बीच मुकाबले काफी नजदीकी रहे थे, लेकिन पहले क्वॉलिफायर में जब ये दोनों टीमें अहमदाबाद में भिड़ी थी, तो केकेआर ने आसानी से बड़े अंतर के साथ सनराइजर्स को हरा दिया था। ऐसे में रविवार के मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजर रहने वाली है। एक तरफ हैदराबाद की कमान विश्व विजेता कप्तान पैट कमिंस संभाल रहे हैं, तो केकेआर की कप्तानी श्रेयस अय्यर।

KKR vs SRH IPL Final: विस्फोटक बल्लेबाजों का मुकाबला

आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला दो ऐसी टीमों के बीच है, जिनके पास विस्फोटक बल्लेबाजों से भरा बल्लेबाजी क्रम है। दोनों ही टीमों के पास 8 नंबर तक बेहतरीन बल्लेबाजी क्रम मौजूद है। सनराइजर्स हैदराबाद के पास अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड के रूप में ऐसे ओपनर हैं, जो पहली गेंद से प्रहार करने में यकीन रखते हैं। दोनों का ही बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट इस आईपीएल में 200 के ऊपर रहा है।

हालाँकि पिछले मुकाबले में केकेआर के खिलाफ दोनों ही ओपनर चल नहीं पाए थे। हेड तो खाता भी नहीं खोल पाए थे। इसके बावजूद SRH के पास राहुल त्रिपाठी से लेकर नीतीश कुमार रेड्डी और नीचे अब्दुल समद तक मौजूद हैं। वहीं, ऐडेन मार्करम कोई भी दिन अपना होने पर किसी भी गेंदबाज की धज्जियाँ उड़ा सकते हैं। फिर क्लासेन की क्लास के क्या ही कहनें। उन्होंने पिछले मैच में भी अपना जलवा दिखाया था।

बात केकेआर की करें, तो सुनील नरेन टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हुए हैं। अफगानिस्तान के गुरबाज ने पिछले मैच में अच्छी शुरुआत की थी, तो दोनों अय्यर केकेआर के मध्यक्रम को मजबूती देते हैं। नीचे नीतीश राणा, आँद्रे रसेल और रिंकू सिंह हैं। ऐसे में बल्लेबाजी क्रम में दोनों ही टीमों में शानदार बल्लेबाज मौजूद हैं। अच्छी बात ये है कि दोनों ही टीमों के पास मिश्रित बल्लेबाजी क्रम है। हालाँकि SRH के पास बाएँ हाथ के बल्लेबाज ओपनिंग के बाद नीचे ही आते हैं, ऐसे में शाहबाज अहमद आज प्रोमोशन के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं। आज के फाइनल मुकाबले में केकेआर के निचले क्रम की भी परीक्षा होगी, क्योंकि उन्हें आईपीएल 2024 में ज्यादा मौके मिल नहीं पाए हैं।

फास्ट बॉलिंग में SRH भारी, लेकिन KKR भी कम नहीं

आईपीएल 2024 के फाइनल में दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज हैं। केकेआर के पास जहाँ लोकल भारतीय तेज गेंदबाजों में वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा है, तो आंद्रे रसेल की गेंदबाजी भी टीम के काम आती है। वहीं, अब तक फॉर्म से बाहर दिख रहे मिचेल स्टार्क ने जिस तरह से पिछले मैच में कहर बरपाया, वो बताता है कि स्टार्क को क्यों बड़े मैचों का खिलाड़ी माना जाता है। हालाँकि ओवरआल तेज गेंदबाजी की बात की जाए, तो SRH भारी नजर आती है। कप्तान पैट कमिंस अगर स्टार्क से मुकाबले में बराबर हैं, तो भुवनेश्वर कुमार, टी नजराजन और जयदेव उनादकट की तिकड़ी किसी भी आईपीएल टीम की सबसे शानदार भारतीय तेज गेंदबाजी तिकड़ी है। ऐसे में केकेआर के पास भले ही स्टार्क हों, लेकिन अगर उन्हें SRH के बल्लेबाज आराम से खेल ले गए, तो बाकी के दो तेज गेदबाजों पर भारी दबाव रहने वाला है।

स्पिन गेंदबाजी जीत की कुंजी

केकेआर के गेंदबाज़ शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अपने पिछले पाँच मैचों में 47 विकेट लिए हैं – जो आईपीएल के इतिहास में पाँच मैचों में किसी भी टीम द्वारा लिए गए सबसे ज़्यादा विकेट हैं। इस अवधि में उनके गेंदबाज़ों का सामूहिक औसत 16 और इकॉनमी 7.95 है, जो उनके पहले आठ मैचों में 31.38 और इकॉनमी 10 के औसत से काफ़ी बेहतर है। केकेआर और एसआरएच दोनों के पास विस्फोटक बल्लेबाज़ों से भरी लाइन-अप है, इसलिए गेंदबाज़ी फ़र्क पैदा कर सकती है। इसमें भी महत्वपूर्ण है स्पिनरों का प्रदर्शन।

केकेआर के पास स्पिनर्स के तौर पर सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती जैसे धुरंधर हैं, तो पार्ट टाइमर नीतीश राणा भी अहम योगदान दे सकते हैं, वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के पास तेज गेंदबाजी क्रम शानदार है, लेकिन स्पिनरों के मामले में हैदराबाद की टीम कमजोर जान पड़ती है। पिछले मैच में अभिषेक शर्मा की पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाजी और इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान में आए शाहबाज अहमद की लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी ने फर्क पैदा किया था। ऐसे में हो सकता है कि हैदराबाद इस मैच में मयंक मार्कंडे को मैदान में उतारे।

वैसे, स्पिनरों की गुणा भाग के बीच अगर ये मैच लाल बजरी वाली पिच पर खेली जाएगी, तो हो सकता है कि ये मैदान स्पिनरों की कब्रगाह भी साबित हो जाए। हालाँकि सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती का अनुभव किसी भी पिच पर गेंदबाजी के लिए पर्याप्त है। ऐसे में स्पिनरों का खेल इस फाइनल मुकाबले का निचोड़ हो सकता है।

संभावित प्लेइंग 11: इस मैच में दोनों ही टीमें स्पिनरों पर जोर देने वाली हैं। केकेआर के पास आईपीएल टीमों में सबसे मजबूर स्पिन गेंदबाजी है, तो एसआरएच ने पिछले मैच से सबक लिया ही होगा। हालाँकि एसआरएच के पास कुछ चौंकाने वाले खिलाड़ी हैं। ऐसे में देखना ये है कि सनराइजर्स हैदराबाद शहबाज नदीम के साथ और किन आल-राउंडर्स को मैदान में उतारती है।

केकेआर: 1-सुनील नरेन, 2-रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेट कीपर), 3-वेंकटेश अय्यर, 4-श्रेयस अय्यर (कप्तान), 5-नीतीश राणा , 6-रिंकू सिंह, 7-आंद्रे रसेल, 8-रमनदीप सिंह, 9-मिशेल स्टार्क, 10-हर्षित राणा, 11-वरुण चक्रवर्ती
इंपैक्ट प्लेयर: नीतीश राणा/वैभव अरोड़ा

एसआरएच: 1-ट्रैविस हेड 2-अभिषेक शर्मा 3-राहुल त्रिपाठी 4-एडेन मार्करम 5-हेनरिक क्लासेन, 6-नितीश कुमार रेड्डी, 7-अब्दुल समद, 8-शाहबाज अहम 9-पैट कमिंस, 10-भुवनेश्वर कुमार, 11-टी नटराजन

इंपैक्ट प्लेयर : मयंक मारकंडे/जयदेव उनादकट

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

श्रवण शुक्ल
श्रवण शुक्ल
Shravan Kumar Shukla (ePatrakaar) is a multimedia journalist with a strong affinity for digital media. With active involvement in journalism since 2010, Shravan Kumar Shukla has worked across various mediums including agencies, news channels, and print publications. Additionally, he also possesses knowledge of social media, which further enhances his ability to navigate the digital landscape. Ground reporting holds a special place in his heart, making it a preferred mode of work.

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -